News 18 India: फ्रांस पर विवादित बयान देने वाले मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा न्यूज 18 इंडिया की डिबेट में आईं। अमीष देवगन की डिबेट के दौरान उन्होंने एंकर पर आरोप लगाया कि वह पैसा लेते हैं। इस बात पर अमीष देवगन बुरी तरह से भड़क गए। उन्होंने सुमैया राणा पर भड़कते हुए पूछना शुरू कर दिया कि आप लोग भारत के संविधान के बारे में गलत बातें बोलते हैं और बोलने की आजादी मांगते हैं?

उन्होंने आगे इस बात पर चिल्लाते हुए भी जवाब दिया कि सुमैया ने कैसे अमीष देवगन पर ऐसा आरोप लगा दिया। न्यूज 18 इंडिया के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट सामने आया है जिसमें इस वीडियो को भी शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘जब अमिश देवगन ने दिखया सच का आइना तो बीच में ही छोड़ी सुमैया राणा ने डिबेट।’

एंकर अमीष देवगन  ने आगे कहा-‘ आपने मेरे पर आरोप लगाया, सुमैया राणा बहुत हुआ तुम्हारा अब। तुमने मुझपर आरोप लगाया कि मैं पैसे लेता हूं? प्रूव करो इस बात को, नहीं तो तुम्हें कोर्ट लेकर जाऊंगा तुमको, कोर्ट में घसीटूंगा तुम्हें। एक इमानदार पत्रकार को तुमने ये बात बोली? एक देशप्रेमी को ये बात बोली तुमने? तुम लोगों ने क्या समझ रखा है इस देश को?’

अमीष ने आगे कहा- ‘पिता कहता है गर्दन काट दो… बेटी कहती है पैसे लेते हैं.. देशप्रेमी लोग पैसे लेते हैं? और तुम्हें बोलने की आजादी चाहिए? भारत के संविधान को गाली देते हो, और बोलने की आजादी चाहिए तुम्हें? कितनी बोलने की आजादी चाहिए? पिताश्री गर्दन काटने को जस्टिफाई कर रहे हैं। सुमैया राणा डिबेट छोड़कर जा रहे हो आप। भागना पड़ेगा डिबेट छोड़कर, क्योंकि झूठ बोला तुमने और झूठ बोला तुमने। ऑडियो ऑन करिए किससे बात कर रही हैं? कौन गाइड करता है इन लोगों को?’

इधर सुमैया राणा कहती हैं- ‘सारा फोकस सुमैया राणा पर कर दिया है आपने। मेरे पास इतना वक्त नहीं है कि मैं प्रूव करती फिरूं, इट्स ओके… इट्स ओके। आप देश प्रेमी हैं वॉव।’