अमिश देवगन की लाइव डिबेट में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और भाजपा नेता गौरव भाटिया के बीच तीखी बहस चल रही थी। इस बीच दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर वार पलटवार करने लगे। तभी अचानक गौरव भाटिया डिबेट के बीच में ऋतिक रोशन का फेमस स्टेप करते दिखाई दिए।
डिबेट में अनुराग भदौरिया ने कहा कि ‘गौरव भाटिया ने तीन बातें कहीं। इन्होंने पीडीपी का नाम लिया, पीडीपी की सरकार किसने बनाई थी बताने की जरूरत नहीं कि मलाई खाने कौन गया था! आतंकवादियों को छोड़ने चार्टर लेने कौन गया था! हम नहीं गए थे चार्टर लेकर।’
इस पर गौरव भाटिया एक तस्वीर स्क्रीन पर शेयर करते हैं और कहते हैं- ‘ये तस्वीर कैसी लगी? अगर अपराधी मुसलमान निकला तो इनके मुंह में दही जम जाएगी। अब बोल नहीं पाएंगे।’ इसके बाद गौरव भाटिया ऋतिक रोशन का डांस स्टेप करते हुए कहते हैं- ऋतिक रोशन का डांस याद है?’ यहां देखें:-
अनुराग भदौरिया(SP) गौरव भाटिया(BJP) के बीच वार-पलटवार #ये_देश_है_हमारा #ForcedConversion #UP @AMISHDEVGAN @gauravbh @anuragspparty pic.twitter.com/KJWEomP42V
— News18 India (@News18India) July 4, 2021
इधर, भदौरिया बीजेपी नेता पर भड़कते हुए कहते हैं कि – ‘बीजेपी साढ़े चार साल से ऐसे ही घूम रही है। एक पेपर लेकर घूमते रहते हो वही दिखाते रहते हो। आपकी वजह से हिंदू मुस्लिम ही नहीं पूरा जनमानस खतरे में है। आपने पेट्रोल डीजल इतना महंगा कर दिया है लोग परेशान हैं। आप तो किसी को जिंदा ही नहीं रहने दोगे।’
इस डिबेट को देखते हुए राजीव नाम के एक यूजर ने कमेंट कर कहा- ‘बहस इसपर जरुरी है या महंगाई पर? बेरोजगारी पर सोचो, जनता से चलती है सरकार, जल्द समझ लें।’
सुबोध नाम के यूजर बोले- ‘लीडर जब आंसू बहा कर लोगों से कहते हैं कि मज़हब ख़तरे में है तो इस में कोई हक़ीक़त नहीं होती। मज़हब ऐसी चीज़ ही नहीं कि ख़तरे में पड़ सके, अगर किसी बात का ख़तरा है तो वो लीडरों का है जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए मज़हब को ख़तरे में डालते हैं।’
एक यूजर ने कहा- 60 रू पेट्रोल था गैस सिलेंडर 422 रु था। आज पेट्रोल 105 डीजल 100 और गैस सिलेंडर 900 का आंकड़ा छू रहा है। तो आज इन सब को सांप सूंघ गया है। आज इनमें से कोई जिंदा भी है की नहीं? संवेदनहीनता, कुछ तो शर्म करो भक्तो!