न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में बीजेपी नेता विश्वास सारंग और राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास के बीच ज़ोरदार बहस छिड़ गई। अमिश देवगन ने बीजेपी नेता से इस बीच सीधा सवाल कर लिया कि क्या आपके राज्य में ऑक्सीजन की कमी से मौते हुईं? इस पर विश्वास सारंग ने पलट कर जवाब दिया। वहीं सरकार के ऑक्सीजन वाले बयान पर दोनों पैनलिस्ट की आपस में टक्कर देखने को मिली।
डिबेट में जब मोदी सरकार पर तोहमत लगाई जाने लगीं तो बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने कहा- ‘केजरीवाल जी और फरजीवाल जी राघव जी मुझे आश्चर्य होता है कि ये ट्रेनिंग कहां से लेकर आए हैं झूठ बोलने की? राजनीति करने के अलावा प्रताप जी को कुछ नहीं आता।’
वहीं राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास जवाब में कहते हैं- ‘देश में लाशों के ढेर लग गए, ऑक्सीजन की कमी से लोगों की डेथ हो गई। फिर ये झूठ कह रहे हैं कि मौतें नहीं हुईं। इनको तो बोलने का हक ही नहीं है। राजनीति कोई नहीं कर रहा भैया, आपकी आंखों का पानी मर गया है। आपकी सच्चाई मर गई आपकी ईमानदारी मर गई। केंद्र सरकार के मंत्री झूठ बोल रहे हैं।’
BJP के विश्वास सारंग और राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास के बीच ज़ोरदार बहस #आर_पार @AMISHDEVGAN @PSKhachariyawas pic.twitter.com/nxfutjFEeI
— News18 India (@News18India) July 21, 2021
ऐसे में अमिश देवगन डिबेट के बीच बीजेपी नेता से सवाल करते हैं। अमिश पूछते हैं– ‘मेरा एक सवाल है विश्वास सारंग आपसे! हर कोई कह रहा है कि मौतें हुई हैं, हर राज्य मान रहा है कि ऑक्सीजन की कमी थी। लेकिन कोई राज्य मानने को तैयार नहीं है कि उनके राज्य में मौतें हुईं। मैं आपके राज्य को लेकर पूछ रहा हूं, क्या आपके राज्य में कोई मौत हुई?’
इस पर विश्वास सारंग जवाब देते हैं- ‘हमारे यहां कई भी मृत्यु ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई। मैं फिर कह रहा हूं ऑफीशियल 10 हजार 5 सौ 12 मृत्यु हुई हैं कोरोना में। हमने ये आंकड़ा जनता के सामने पब्लिक डोमेन में डाला है। ऑक्सीजन सेकेंड वेव में बड़ी चुनौती थी। लेकिन ऑक्सीजन का हमने सही रूप में इस्तेमाल किया। अगर राजस्थान में ऐसी स्थिति बनी तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की है।’