Happy New Year Songs 2020, Juke Box/Playlist: साल 2019 कुछ ही घंटो में खत्म होने को आया है। इसी के साथ ही पार्टी पीपल नए साल का नाच गाना और हल्ला गुल्ला से स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं। नए साल का स्वागत बॉलीवुड के पैपी सॉन्ग्स के बगैर तो हो ही नहीं सकता। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं साल के बेहतरीन और जबरदस्त हिट पैपी नंबर्स जो कि साल 2020 में खूब बजेंगे। ऋतिक रोशन और वाणी कपूर का ‘घुंघरू’ सॉन्ग, नेहा कक्कड़ और नोरा फतेही का ‘साकी -साकी’।

इस कड़ाके की सर्दी में इन गानों पर नाचना शुरू करेंगे तो सर्दी में भी नोरा का गाना ‘गर्मी’ का अहसास दिलाएगा। इस साल बॉलीवुड की सुपर हिट और हॉट सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक के बाद एक ढेरों ब्लॉकबस्टर हिट गाने अपने फैंस को दिए। फिल्म देदे प्यार दे का गाना ‘हॉली हॉली’, Dilbar Dilbar, छम्मा-छम्मा, एक तो कम जिंदगानी, ओढनी, द हुक अप सॉन्ग, वाह वई वाह, कोका कोला जैसे गाने गाए। अब वक्त आ गया है कि अपनी पार्टी में इन गानों को बजा कर फ्रेंड्स के साथ खूब धूम मचाई जाए।

अपनी पार्टी में मैशअप बजाना चाहते हैं तो चुलबुल पांडे ‘Dabangg’ सलमान खान के गाने बजाइए। मूवी BHARAT का स्लो मोशन, गुड न्यूज का गाना सौदा खरा खरा, HouseFull 4 का शैतान का साला, नागिन पैपी सॉन्ग, नेहाकक्ड़ का स्वीट एंड सेक्सी सॉन्ग याद पिया की आने लगी। गाना बजाएं।

अगर मैशअप सुनना सुनाना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें। साल 2020 के स्वागत के लिए बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक हिट गानुे आपको यहां बिना चेंज किए मिल जाएंगे। बस लिंक पर क्लिक करें और एक एक कर सुने हिट गाने बिना किसी तकलीफ के। जहां आपको गाने ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी और याद करने की तो बिलकुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब इसके अलावा आपको गानों में और भी बदलाव चाहिए तो ये लीजिए पार्टी मिक्स सॉन्ग्स। डीजे में बजने वाले मिक्स पार्टी सॉन्ग से आपकी पार्टी में चार चांद तो लगेंगे ही, डांस करनपे का मजा दोगुना हो जाएगा।