New Year’s Eve: साल का आखिरी दिन और आपकी इस शाम को सुहावनी बनाने के लिए हर टीवी चैनल काफी मेहनत कर रहा है। फैसला आपका है कि आपको साल के अंतिम पल किस चैनल के साथ बिताने हैं, क्योंकि स्टार प्लस ‘स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स’ पेश कर रहा है तो कलर्स भी वखरा स्वैग 2020 ला रहा है। इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में भी कंटेस्टेंट्स मिल कर धूम मचाने की तैयारी कर रहे हैं।

आज बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ मिल कर स्पेशल परफॉर्मेंस देते दिखेंगे। सिद्धार्थ शुक्ला,रश्मि देसाई, शहनाज गिल्ल, आसिम रियाज, आरती सिंह और बाकी घर के सभी सदस्य शो में बाकी कलर्स के शो के एक्टर्स के साथ नाचते गाते दिखेंगे।

जी रिश्ते अवॉर्ड की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है। जी टीवी कटुम्ब के सभी सहभागी जश्नपुर में इकट्ठ हुए। सभी ने मिलकर खूब मस्ती मजा किया और जश्न मनाया। ऐसे में शब्बीर आहलूवालिया, श्रति झा उर्फ प्रज्ञा, प्रीता अस्मिता, कल्याणी की परफॉर्मेंस कैसी रही? किस टीवी सीरियल को मिला बेस्ट शो का टाइटल,और कौन सी जोड़ी इस बार रही सुपरहिट ये सब जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ:-

Live Blog

16:14 (IST)31 Dec 2019
कियारा आडवाणी ने ऑर्गनाइजर से रिक्वेस्ट की तब परफर्म करने का मिला मौका..

सूत्रों के अनुसार, गाना गाने का फैसला खुद कियारा का था और उन्होंने आयोजकों से इसे गाने का अनुरोध किया था। अभिनेत्री पहले से ही कबीर सिंह के गानों पर परफॉर्म करने के लिए तैयार थीं और मंत्रमुग्ध करने वाला गाना गाकर इन्होंने कुछ आगे जाने की सोची जिसने सभी को हैरान कर दिया।

16:12 (IST)31 Dec 2019
कियारा गाएंगी 'कबीर सिंह' का गाना

कियारा आडवाणी इस दौरान अपनी शानदार से लोगों को अपना फैन बनाती दिखेंगी। कबीर सिंह के लोकप्रिय गाने – ‘बेख्याली’ गाना गाकर शॉक करेंगी।

16:07 (IST)31 Dec 2019
दीपिका पादुकोण ऱणवीर सिंह आलिया भट्ट और भी सितारों की लगेगी भीड़

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स, सबसे आकर्षक और स्टाइलिश अवॉर्ड्स फंक्शन में से एक है। आज स्टारस्क्रीन पर बॉलीवुड के कुछ बड़े नाम अपनी शानदार प्रेजेंस देने वाले हैं। इनमें आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, यामी गौतम, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, जीतेंद्र, रेखा और कई अन्य शामिल होंगे।

15:06 (IST)31 Dec 2019
करीना कपूर के गाने पर नाचेंगी सारा अली खान

सारा अली खान अपने शानदार परफॉर्मेंस से जीतेंगी दिल। इस बीच सारा करीना कपूर के गाने पर भी डांस करती दिखेंगी। 

14:25 (IST)31 Dec 2019

आज बिग बॉस के घर में भी खूब रोमांचक परफॉर्मेंस होने वाले हैं। रश्मि देसाई का हॉट डांस भी घर के अंदर देखने को मिलेगा। रश्मि इस बीच पोल डांस करती दिखाई देंगी।
बिग बॉस के घर में 2020 का वेलकम बड़े खास अंदाज में मनाया जाएगा। 10.30 बजे से शुरू होगी ये रंगीन शाम

14:22 (IST)31 Dec 2019
वखरा स्वैद दिखाएंगीं टीवी की ये एक्ट्रेस..

आज कलर्स में नए साल का जश्न बहुत ही धूम धाम से मनाया जाना है। अपने स्पेशल परफॉर्मेंस से सबको हिलाने वालीहैं शायरा और नूर। दोनों मिलकर कुछ ऐसे करेंगी नए साल का स्वागत। गाना डोला रे डोला पर अपने डांस से स्टेज पर चार चांद लगाएंगी। शाम सात बजे से शुरू होगा वखरा स्वैद 2020