Nora Fatehi, New SONG 2019, Pepeta: नोरा फतेही इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। पहले नोरा का ‘पछताओगे’ सॉन्ग हिट हुआ और अब नोरा एक और नया डांस वीडियो अपने फैंस के लिए ले आई हैं। नोरा का न्यू सॉन्ग पेपेटा (PEPETA) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। नोरा का उनके इस नए गाने में किलर लुक है जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। गाने में नोरा बीच पर मस्ती करती दिख रही हैं। नोरा बताती हैं कि ये उनका पहला इंटरनेशनल इंग्लिश सॉन्ग है, जिसे वह गा रही हैं। ऐसे में वह अपने फैंस से सपोर्ट मांग रही हैं कि वह उनके काम को ज्यादा से ज्यादा प्यार दें।

नोरा ने अपने यूट्यूब चैनल में इस गाने का टीजर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए नोरा अपना कमेंट पिंग करते हुए फैंस को बताती हैं- ‘मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं, आप लोगों के साथ शेयर करके, ये मेरा पहला इंटरनेशनल इंग्लिश सॉन्ग है मुझे आपका ढेर सारा प्यार चाहिए और सपोर्ट चाहिए। आप लोग करिए। मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है कि मैं आपको दिखा सकूं। लव यू…।’ देखें टीजर वीडियो:-

नोरा के गाने Pepeta टीजर वीडियो को देख कर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि नोरा बेहद खूब सूरत लग रही हैं खास तौर पर पिंक हेयर में। नोरा के लिए  लोग कहते दिख रहे हैं कि वह बार्बी डॉल लग रही हैं।

Pepeta सॉन्ग नोरा और Rayvanny का म्यूजिक वीडियो है। इसे कंपोज S2Kizzy & Tizaf Mohcine ने मिलकर किया है। गाने को लिखा- अमार बज (Amaar Baz) और एब्राहेम बघाश ( Ebraheem Baggash), राजा कुमारी और रे वैनी ने है।

प्रियंका और निक जोनस बने Best Dressed Couple of 2019, देखें कपल की बेहतरीन तस्वीरें

(और Entertainment News पढ़ें)