New Song 2019, Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज हो चुका है- मैंन्नू पुच्छादा ई नयी’। गाने में नेहा कक्कड़ अपने ‘बॉयफ्रेंड’ को लेकर ढेरों शिकायतें करती दिख रही हैं। नेहा हर बार की तरह इस गाने में भी बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। नेहा का ड्रेसिसंग स्टाइल और फेशियल एक्सप्रेशन को लेकर फैंस कह रहे हैं वह इतनी क्यूट कैसे हैं। नेहा के इस गाने को काफी रिएक्शन मिल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है- नेहा ने प्रूव कर दिखाया कि हाइट मैटर नहीं करती। तो कोई नेहा की कामयाबी का जश्न मनाते हुए कहता- ‘सारे गाने नेहा को मिल रहे हैं बाकी सिंगर्स कह रहे हैं- मैंन्नू पुच्छदा ई नयी।’ तो कोई नेहा के इस गाने पर सीरियस हो गया और बोला- यार अब हद है ये हर बार नेहा को इग्नोर करता है।

नेहा के फैंस गाना देख बेहद खुशहैं क्योंकि पिछले दिनों नेहा कक्कड़ का कुछ कॉमेडियन्स ने सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया था। उनकी हाइट और फेस एक्सप्रेशन को लेकर कीकू शारदा और गौरव गेरा ने एक भद्दे मजाक वाला वीडियो बनाया था।

इस पर नेहा के फैंस ने कड़ा विरोध भी जताया था वहीं नेहा ने खुद इसे बेहद दुखद बताया था। ऐसे में नेहा के कदम नहीं रुके। न ही सेल्फ कॉन्फिडेंस कम हुआ। इसको लेकर फैंस नेहा पर गर्व करते देखे जा रहे हैं कि नेहा हमेशा बेस्ट थी हैं और रहेंगी।

हालांकि नेहा का मजाक उड़ाने पर गौरव और कीकू ने माफी मांग ली थी। फिर भी फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल किया था। फिलहाल नेहा का ये गाना ऐसे समय पर आया है जिसने वाकई प्रूव कर दिया कि हाइट मेटर नहीं करती जब हौंसले बुलंद होते हैं। नेहा के फैंस भी यही बातें करते नजर आ रहे हैं।

Neha Kakkar, New Song 2019, Latest Song 2019, Neha Kakkar New Song 2019, Neha Kakkar Song Complaint For Boyfriend , Neha Kakkar PUCHDA HI NAHIN, Puchda Hi Nahin Featured Neha Kakkar and Rohit Khandelwal, Neha Kakkar Latest Song 2019, Neha Kakkar Songs Download Mp3, Watch Here Neha Kakkar Video Song, entertainment news, bollywood news, television news
Neha Kakkar New Song-पुच्छदा ई नयी

नेहा कक्कड़ इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल शो को होस्ट कर रही हैं। इस शो से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। नेहा कक्कड़ बतौर कंटेस्टेंट इस शो में आई थीं। सीजन 2 में नेहा कक्कड़ को देखा गया था। लेकिन वह जल्दी ही एलिमिनेट हो गई थीं। बाद में नेहा कक्कड़ को इसी शो से जज की कुर्सी पर बैठने का ऑफर मिला था। सीजन 10 के बाद सीजन 11 को नेहा कक्कड़ अब जज कर रही हैं।