New Song 2019, Kinna Sona: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मरजावां’ का नया गाना रिलीज किया गया है। लव और रोमांस से भरे इस मीठे से गाने में तारा सुतारिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं सिद्धार्थ भी काफी डायनेमिक पर्सनालिटी लग रहे हैं। सिद्धार्थ का लुक उनके ‘एक विलन’ फिल्म से मिलता जुलता है। वहीं तारा सूट में बहुत सुंदर लग रही हैं। ‘इशारों इशारों में बहुत पकाती है पर बहुत कुछ बोल जाती है’ डायलॉग से गाने की शुरुआत होती है। गाने के वर्डिंग्स काफी मीनिंगफुल हैं।
गाना ‘किन्ना सोणा’ नए अंदाज में पेश किया गया है जिसे गाया जुबैन नौटियाल और ध्वनि भानुशाली ने है। इस मीत ब्रोस ने बनाया है। लिरिक्स कुमार के हैं। ओरिजनल गाना किन्ना सोणा तैनू रब ने बनाया है। जिसे अनुराधा पौड़वाल औऱ सुखविंदर सिंह ने गाया है। म्यूजिक निखिल-विनय का है। लिरिक्स पेयम सईन, मदन पाल, इशरत, सादिक, अनवर के हैं। अलबम बेवफा सनम- 5 और लेबल टी-सीरीज का है। देखें फिल्म मरजावां के नया गाना:-
बता दें, कुछ वक्त पहले फिल्म मरजावां का ट्रेलर सामने आया था। इसके बाद एक के बाद एक फिल्म के गाने रिलीज हो रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया हैं। इसके अलावा फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी दिखाई दे रही हैं। फैंस को ये ट्रेलर बहुत पसंद आया। जबरदस्त एक्शन और हिट डायलॉग्स से भरपूर फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सराहा।
सोशल मीडिया पर मरजावां ट्रेलर को फैंस ने धांसू बताया था। ज्यादातर लोग कहते नजर आए कि सिद्धार्थ ट्रेलर में ‘एक विलेन’ वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। तो वहीं तारा सुतारिया ट्रेलर में शर्मीली सी लड़की बनी दिख रही हैं। रितेश देशमुख ट्रेलर में काफी दमदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि फिल्म एक विलेन की तरह वह इस फिल्म में भी विलेन की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। रितेश ट्रेलर में एक बौने गुंडे की भूमिका में हैं।

