कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? फैंस इस सवाल का जवाब पिछले दो सालों से ढूंढ रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि ट्रेलर में उन्हें यह जवाब मिल जाएगा लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी। अब उन्हें इसका जवाब 28 अप्रैल को मिलेगा जब यह फिल्म रिलीज होगी। लेकिन कुछ लोगों को हमसे पहले बाहुबली: द कन्क्लूजन देखने का मौका मिला है। मार्च 26 को टीम हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में इसकी प्री रिलीज रखने वाली है। प्री रिलीज से पहले निर्माताओं ने फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें प्रभाष युद्ध वाले बैकग्राउंड में पेड़ के तने पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। एक लीडिंग न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार यह इवेंट भारत का पहला लाइव वर्चुअल रिएलिटी वाला इवेंट होगा। इससे फैंस को अपनी सीट पर बैठकर उस स्थल पर मौजूद होने का अनुभव मिलेगा।

फिल्म के ट्रेलर को अब तक 100 मिलियन लोग देख चुके हैं। 25 मार्च को करण जौहर ने ट्वीट किया था- सबसे ज्यादा देखा गया ट्रेलर। 100 मिलियन व्यूज। बाहुबली 2 अगर रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए तो प्रभाष बाहुबली के लिए 16 घंटे काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वो ढेर सारे एक्शन सींस करते हुए नजर आएंगे। पोस्टर को बाहुबली फिल्म के ट्विटर से शेयर किया गया है। जिसे कैप्शन दिया है- आज रात #Baahubali2PreReleaseEvent के लिए तैयार हो जाइए! लाइव देखिए #WKKB #Baahubali2 प्रभाष के अलावा बाहुबली 2 में राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्यराज महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म को एसएस राजमौली ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसे तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

मेकर्स की मानें तो फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज से पहले मेकर्स इसका पहला पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे ताकि जिन लोगों ने पहली फिल्म नहीं देखी है वह उसे देख कर खुद को फिल्म के अगले पार्ट से जोड़ सकें। फिल्म से जुड़ी कई चीजें लगातार इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इसी क्रम में हम आपको बताते है फिल्म से जुड़ी 6 ऐसी बातें जो आपको शायद ही मालूम हो।

बाहुबली और बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है। इसका बजट करीब 250 करोड़ रुपए है। अगस्त 2015 तक इस फिल्म की 40 पर्सेंट शूटिंग हो चुकी थी। इसके बाद बाकी की शूटिंग 17 दिसंबर 2015 से हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुई।