अगर आप घर बैठे ही मनोरंजन करना चाहते हैं तो ओटीटी आपके लिए सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। जून के पहले सप्ताह में ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्मों की बौछार होगी। जी हां, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
यानी जून का यह हफ्ता आपके लिए मनोरंजन का फुल पैकेज लाने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी पर एक दो नहीं बल्कि 10 फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। जिसमें आपको हर फ्लेवर का कंटेंट मिलेगा।
नेटफ्लिक्स, ज़ी5, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर और दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्में और सीरीज आपको देखने को मिलेंगी। तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में, जो इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं।
असुर 2
अरशद वारसी की असुर का दूसरा सीजन असुर 2 इस हफ्ते रिलीज हो रहा है। ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक सीरियल किलर की स्टोरी को दिखाया गया है। पहले पार्ट को ही आगे बढ़ाते हुए दूसरे पार्ट में अरशद वारसी के अलावा बरुण सोबती, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे। ‘असुर 2’ एक जून को जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी।
स्कूप
क्राइम ड्रामा सीरीज ‘स्कूप’ भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है। हंसल मेहता की इस सीरीज में करिश्मा तन्ना एक पत्रकार का रोल प्ले कर रही हैं। यह 2 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
हत्यापुरी
संदीप रे द्वारा निर्देशित ‘हत्यापुरी’ प्रदोष चंद्र मित्तर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छुट्टी मनाने पुरी जाता है, लेकिन अपने इस दौरान हुई एक हत्या की जांच में शामिल हो जाता है। ये फिल्म Zee5 पर 2 जून 2023 को रिलीज होगी।
स्कूल ऑफ लाइज़
स्कूल ऑफ लाइज़ सीरीज 2 जून को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इसे अविनाश अरुण ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में एक लापता स्कूली लड़के की कहानी को दिखाया गया है। सीरीज में लड़के के लापता होने के पीछे के रहस्य को उजागर करने की कोशिश की गई है।
मुंबईकर
मुंबई की यह एक और क्राइम स्टोरी है। जिसमें कॉमेडी का तड़का लगा है। इसका निर्देशन संतोष सिवन ने किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कुछ लोग गलती से अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे का अपहरण कर लेते हैं। फिल्म में विक्रांत मैसी, विजय सेतुपति और रणवीर शौरी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह दो जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।
अवतार 2
पिछले साल सिनेमाघरों में कमाई का तहलका मचाने के बाद ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ अब भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। यह फिल्म 7 जून को अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
मेनिफेस्ट सीजन 4 पार्ट 2
‘मेनिफेस्ट सीजन 4 पार्ट 2’ 2 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. यह शो एक कमर्शियल एयरलाइनर के यात्रियों और चालक दल के इर्द-गिर्द घूमता है, जो साढ़े पांच साल तक मृत घोषित किए जाने पर अचानक लौट आते हैं।
ए ब्यूटीफुल लाइफ
यह एक मछुआरे की कहानी है।, जिसके अंदर छिपे हुए टेलेंट को एक म्युजिक प्रोड्यूसर खोज लेता है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 जून को देख सकते हैं। ये सीरीज इंग्लिश में है।