New OTT releases this week: ओटीटी लवर्स वीकेंड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में अब आज का दिन यानी कि 14 जुलाई के साथ-साथ आपका ये वीकेंड भी खास होने वाला है। सावन और भारी बारिश के बीच वीकेंड पर फुल एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है। इस हफ्ते एक नहीं बल्कि एक साथ 6 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। आज यानी 14 जुलाई को ही कई सारी जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है?

‘द ट्रायल: प्यार कानून धोखा’

काजोल की वेबसीरीज ‘द ट्रायल: प्यार कानून धोखा’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार से रिलीज किया जा रहा है। इसमें उन्होंने एक वकील नोयोनिका सेनगुप्ता का रोल प्ले किया है। ये अमेरीकी वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ का हिंदी संस्करण है। इसमें कुब्रा सैत, शीबा चड्ढा और जिशु सेनगुप्ता समेत कई बेहतरीन एक्टर्स ने लीड रोल प्ले किया है।

‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 2’

‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 2’ के रोमांटिक वेब सीरीज है। इसमें आपको प्यार के उतार-चढ़ाव की कहानी देखने के लिए मिलने वाली है। इसके पहले दिल टूटना और एक बेहतरीन आकर्षण का मिश्रण देखने के लिए मिला था। अब दूसरे सजीन में भी रोमांस का भरपूर डोज देखने के लिए मिलने वाला है। इसे 14 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो से जारी किया जाना है।

‘कोहरा’

सुविंदर विक्की, बरुण सोबती, मनीष चौधरी, हरलीन सेठी, वरुण बडोला और राचेल शेली स्टारर वेब सीरीज ‘कोहरा’ में रिलीज होने वाली है। इसमें ग्रामीण पंजाब की कहानी देखने के लिए मिलने वाली है। ये काफी सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज है।

‘हड्डी’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘हड्डी’ को 15 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 से रिलीज किया जाएगा। इसमें एक्टर का एक अनोखा और अलग ही किरदार देखने के लिए मिलने वाला है। वो इसमें एक महिला के गेटअप में दिखाई देने वाले हैं, जो कि पहले से ही काफी चर्चा में है और लोग उनके इस किरदार को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

‘इश्क-ए-नादान’

14 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट में ‘इश्क-ए-नादान’ भी है। इसकी कहानी मुंबई पर आधारित है। इसकी कहानी को इमोशनल बताया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक घोष ने किया है। इसमें लारा दत्ता, मोहित रैना, श्रिया पिलगांवकर और नीना गुप्ता जैसे दमदार स्टार्स हैं। इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।

‘लव टैक्टिक्स 2’

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लव टैक्टिक्स 2’ को नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किया जाएगा। इसकी कहानी शादी के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें लीड किरदार को जबरन शादी के लिए मजबूर किया जाता है।

‘टू हॉट टू हैंडल’

‘टू हॉट टू हैंडल’ को आज ही यानी कि 14 जुलाई को नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किया जाएगा। इसे काफी रोमांचक वेब सीरीज बताया जा रहा है।