सोशल मीडिया पर यह खबर तेज़ी से वायरल हो रही है कि नेहा कक्कड़ मां बनने वाली हैं। इस खबर की वजह है एक तस्वीर, जो नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में नेहा अपने बेबी बंप को दिखाती हुई नजर आ रही हैं। उनके पति रोहनप्रीत उनके साथ साथ खड़े हैं और उन्होंने प्यार से नेहा कक्कड़ के बेली को पकड़ा हुआ है। नेहा ने तस्वीर शेयर करते हुए हैशटैग के साथ कैप्शन में लिखा, ‘#KhyaalRakhyaKar.’

रोहनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर सेम तस्वीर शेयर किया और नेहा की तस्वीर पर कमेंट किया, ‘अब तो कुछ ज़्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा।’ नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने नेहा के पोस्ट पर कमेंट किया, ‘मैं मामा बन जाऊंगा।’ तस्वीर देख नेहा कक्कड़ को प्रेग्नेंट समझ कई लोगों ने उन्हें बधाई दी। एक्टर जय भानुशाली, करिश्मा तन्ना, एली अवराम, कनिका मान आदि ने कमेंट कर नेहा को बधाई दी। फैन्स भी नेहा और रोहनप्रीत को जमकर बधाई दे रहे हैं और ट्विटर पर नेहा कक्कड़ टॉप पर ट्रेंड कर रही हैं। लेकिन इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल नेहा कक्कड़ ने यह फोटो अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘ख्याल रख्या कर’ को लेकर डाला है। यह म्यूजिक वीडियो 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाला है।

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत कुछ दिनों पहले ही म्यूजिक वीडियो ‘नेहू दा ब्याह’ की शूटिंग के दौरान मिले थे और उन्हें मिलते ही प्यार हो गया। रोहनप्रीत ने कपिल शर्मा शो में बताया था कि सबसे पहले उन्होंने ही पहल की और नेहा से उनकी स्नैपचैट आईडी मांगी थी।

 

रोहनप्रीत ने डिजाइनर अनीता डोंगरे को बताया, ‘हम नेहू दा ब्याह गाने की शूटिंग के दौरान पहली बार मिले थे और मैं नहीं जनता था कि जो गाने के बोल हैं, वो एक दिन सच हो जाएगा। इसने मेरी ज़िंदगी पूरी तरह खूबसूरत बना दी।’  कुछ दिनों तक एक – दूसरे को डेट करने के बाद नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी कर ली।

शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए दुबई गए थे। दोनों की शादी की खबरों और तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी। उनकी शादी पंजाबी रीति रिवाजों के अनुसार शानदार तरीके से हुई थी। फिलहाल नेहा कक्कड़ ‘इंडियन आइडल’ होस्ट कर रही हैं।