बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘ताली’ (Taali) को लेकर चर्चा में हैं। इस मूवी के जरिए वो पहली बार किन्नर की भूमिका नजर आने वाली हैं। इसमें उनका काफी अलग लुक भी दिखाई दे रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एकदम ही डिफरेंट लुक देखने के लिए मिल रहा है। इसे देखकर लोग शॉक्ड हो गए हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उनके लुक की लोग एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) से तुलना करने लगे हैं। इसकी खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, सुष्मिता सेन हाल ही में किसी इवेंट में पहुंची थीं, जहां से उनका मीडिया से बातचीत का एक वीडियो सामने आया है। इस दौरान एक्ट्रेस का काफी अलग लुक देखने के लिए मिला। वो हमेशा से फिटनेस फ्रीक रही हैं, लेकिन इस बार उनके चेहरा काफी फूला हुआ दिखा। वो थोड़ी अनफिट नजर आईं। इसे देखकर लोग उनकी तुलना राखी सावंत से करने लगे।

अगर सुष्मिता के लुक पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘इनका चेहरा क्यों फूला हुआ है?’ दूसरे ने लिखा, ‘वो राखी सावंत के जैसी दिख रही हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘अच्छी भली तो थी क्या कर लिया…?’ चौथे ने लिखा, ‘क्या ये सच में सुष्मिता सेन हैं या फिर उनकी हमशक्ल।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘कोई फिल्टर है या फिर उनका फेस अलग दिख रहा है?’ इसी तरह से लोग खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं।

ट्रांसजेंडर गौरी सावंत पर है सुष्मिता सेन की वेब सीरीज

अगर इसके अलावा सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘ताली’ की बात की जाए तो ये जानी-मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के जीवन पर आधारित है। इसमें एक्ट्रेस गौरी का ही किरदार प्ले करते हुए नजर आने वाली हैं। गौरी ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए हक में ही नहीं बल्कि उन्हें समाज में सम्मान दिलाने के लिए भी बहुत काम किया है। इसके साथ ही वेब सीरीज में गौरी और उनकी गोद ली बच्ची के रिश्ते को भी दिखाया जाएगा। इसकी रिलीज की बात की जाए तो इसे जियो सिनेमा से फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त से देख सकते हैं।