MasterChef India भारत का नंबर वन कुकिंग रिएलिटी शो है, जिसका इस वक्त सातवां सीजन चल रहा है। दर्शकों को शो देखना काफी पसंद है। इसमें देश के कोने-कोने से लोग अपनी खाना पकाने की कला को दिखाने के लिए आते हैं और इसमें हिस्सा लेते हैं। शो इस वक्त सोनी टेलीविजन पर एयर हो रहा है।
यह शो इसी साल शुरू हुआ और अच्छा चल रहा है। इस शो को विकास खन्ना, रणवीर बरार और गरिमा अरोड़ा जज कर रहे हैं। इस वक्त शो को उनके टॉप पांच कंटेस्टेंट मिल चुके हैं, जो अब एक दूसरे को बेहतरीन कुकिंग कर एक दूसरे को टक्कर देंगे। हालांकि दर्शकों को जज पक्षपाती लग रहे हैं। उनका कहना है कि डिजर्विंग लोगों को आगे ले जाना चाहिए, लेकिन जज बायस्ड हो रहे हैं।
जैसे-जैसे ये शो अपने आखिरी पढ़ाव पर पहुंच रहे हैं, वैसे ही कंटेस्टेंट्स के सामने नए चैलेंज आ रहे हैं। जजेस को इंप्रेस कर पाना उनके लिए और भी मुश्किल होता जा रहा है। शो का फॉर्मेट है कि अगर जज आपकी कुकिंग और उसे परोसने के तरीके से खुश नहीं होते तो आप डेंजर जोन में आ जाते हैं।
लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि शो के जजों पर बायस्ड होने का आरोप लग रहा है। दर्शकों को लग रहा है कि जज गुरकीरत सिंह ग्रोवर और अरुणा विजय को लेकर बायस हैं, जैसे वह कभी कोई गलती नहीं करते। सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा भी हो रही है।
हालांकि शो के फिनाले से पहले ही विनर के नाम की चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर इस सीजन के कंटेस्टेंट नयनज्योति सैकिया की तस्वीर ट्रॉफी के साथ वायरल हो रही है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह ये सीजन जीतने वाले हैं।