Pankaj Tripathi In Sacred Game 2: अपने 15 सालों के करियर में एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं की हैं लेकिन नेटफ्लिक्स के सेक्रेड में रहस्यमयी गुरु जी की भूमिका को करने में डर का सामना करना पड़ा। हाल ही में एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में पकंज ने इस बात का खुलासा किया है। सेक्रेड गेम में गुरु जी की भूमिका को लेकर पंकज का कहना था कि शूट के एक हफ्ते पहले मैंने खुद को सबसे अलग कर लिया था। मेरा परिवार काफी डर गया था कि मैं वास्तव में किस चीज की तैयारी कर रहा हूं। पंकज ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण चरित्र था जिसको लेकर मैं डर गया था। इस दौरान पकंज का कहना था कि जब आप डरते हैं तो कड़ी मेहनत करना शुरू कर देते हैं। मैं एक मेथेड एक्टर नहीं हूं। दुनिया से मैं कटता नहीं लेकिन इस किरदार के लिए खुद को लोगों से अलग करना पड़ा। और दाढ़ी भी काटनी पड़ी।
बता दें कि सेक्रेड गेम के पहले सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर डायरेक्ट किया था। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान सहित नवाजुद्दी सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। लेखक विक्रम चंद्रा के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। शो में सरताज सिंह (खान) मुम्बई और गणेश गायतोंडे (सिद्दीकी) को बचाने की कोशिश में अपनी लड़ाई लड़ रहा है। सरताज बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। पंकज त्रिपाठी ने शो को लेकर कहा कि शो का लेखन इसी बिंदु पर था कि लिहाजा किसी बाहरी बैसाखी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
पंकज त्रिपाठी सीरीज के लेखन की तारीफ करते हुए कहा, पूरी स्क्रिप्ट बेहतर लिखी गई थी। जब लेखन अच्छा होता है, तो एक अभिनेता को किसी और चीज की आवश्यकता नहीं होती है। मैं क्लीन शेव हो गया और खुद को इस डर के कारण बंद कर दिया, क्योंकि हमने कई बाबाओं (भगवान) को स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन पर देखा है और उनका प्रभाव हम पर है। लेकिन यह किरदार जो हमने देखा है, उससे अलग है। बता सीरीज के दूसरे संस्करण की स्ट्रीमिंग 15 अगस्त को की जाएगी।
