Mili On Netflix: जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और कुछ ही देर में फिल्म नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर ट्रेंड करने लगी। ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने पहली ही फिल्म में अभिनय के लिए तारीफ पाई थी। इसके बाद जान्हवी ने बैक टू बैक कई बेहतरीन फिल्में की हैं।
4 नवंबर 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। जिसने भी मिली देखी उसने जान्हवी कपूर के अभिनय की तारीफ की। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। लेकिन जैसे ही मिली ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, फिल्म को लोग देखने लगे और ये फिल्म नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी।
जान्हवी कपूर ने शेयर किया वीडियो
जान्हवी कपूर ने वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म ‘मिली’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यहां देखिए वीडियो-
सोनाक्षी-हुमा और विजय सेतुपति की फिल्म को जान्हवी ने किया पीछे
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हाल ही में कई फिल्में रिलीज हुईं, इसमें जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की ‘मिली’ के साथ सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की सुपरहिट फिल्म ‘डीएसपी’ भी शामिल है। मगर जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ (Mili)ने डबल एक्सएल और डीएसपी दोनों को पीछे छोड़ दिया है और नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इसकी जानकारी जान्हवी कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर भी दी है।
‘मिली’ एक रियल लाइफ घटना पर बेस्ड कहानी है और मलयालम फिल्म ‘हेलन’ का रीमेक है। मिली का निर्देशन माथुकुट्टी जेवियर ने किया है जिन्होंने ‘हेलन’ का निर्देशन भी किया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर हैं।