बिंज वॉच करने वालों के लिए अगस्त का महीना खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने मोस्ट अवेटेट वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी के नेटफ्लिक्स (Netflix August 2025 Release) पर रिलीज होने जा रही हैं। My Oxford Year से लेकर Wednesday के दूसरे सीजन तक, अगस्त में सब रिलीज हो रहा है। आइये जानें इस मंथ की रिलीज लिस्ट।
परफेक्ट मैच सीजन 3
‘परफेक्ट मैच सीजन 3’ एक रियलिटी डेटिंग कॉम्पिटिशन सीरीज है, जिसके पहले 6 एपिसोड नेटफ्लिक्स पर आ चुके हैं, अगले तीन और एपिसोड 8 अगस्त को स्ट्रीम होंगे और ये शो 15 अगस्त को खत्म होगा।
वेडनेसडे सीजन 2
‘वेडनेसडे’ एडम्स के रूप में जेना ऑर्टेगा इस महीने अपनी हॉरर मिस्ट्री के साथ वापसी करने वाली हैं। हालांकि, ये शो दो पार्ट में रिलीज होगा। ‘वेडनेसडे’ सीजन 2 का पहला भाग 6 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आएगा, जबकि दूसरा पार्ट 6 सितंबर को रिलीज होगा।
सारे जहां से अच्छा
प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा की जासूसी थ्रिलर 13 अगस्त को रिलीज होगी। इस नेटफ्लिक्स सीरीज में अनूप सोनी, कृतिका कामरा, रजत कपूर और तिलोत्तमा शोम भी हैं।
अमेरिकाज टीम: द गैम्बलर एंड हिज काउबॉयज
‘अमेरिकाज टीम: द गैम्बलर एंड हिज काउबॉयज’ 19 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी। इस सीरीज में जेरी जोन्स, ट्रॉय ऐकमैन, माइकल इरविन, एम्मिट स्मिथ, डियोन सैंडर्स और जिमी जॉनसन शामिल हैं।
द थर्सडे मर्डर क्लब
2020 के मर्डर मिस्ट्री उपन्यास पर आधारित, ‘द थर्सडे मर्डर क्लब’ में हेलेन मिरेन एलिजाबेथ, पियर्स ब्रॉसनन रॉन, बेन किंग्सले इब्राहिम और सेलिया इमरी जॉयस की भूमिका में हैं। 22 अगस्त, 2025 को ब्रिटिश मर्डर मिस्ट्री।
टीन ड्रामा की वापसी: माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज सीजन 2
नेटफ्लिक्स का ये टीन ड्रामा 28 अगस्त, 2025 को रिलीज होगा, जिसका तीसरा सीजन 2026 में आएगा। दूसरे सीजन में जैकी हॉवर्ड (निक्की रोड्रिग्ज), कोल (नोआ लालोंडे) और एलेक्स (एशबी जेंट्री) शामिल हैं।