Govinda, Salman Khan: बॉलीवुड की चमक के बीच ‘नेपोटिज्म’ को खूब सराहा जाता है, ऐसा इंडस्ट्री के कई लोग आए दिन बॉलीवुड और चाचा भतीजावाद पर बोलते दिखे हैं। इनमें से एक गोविंदा भी हैं। गोविंदा ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है। गोविंदा ने पहले भी आरोप लगाए थे कि उनकी फिल्में थिएटर तक पहुंचने ही नहीं दी जातीं। उन्होंने तो ये भी कहा था कि कई बार ऐसा हुआ है जब इंडस्ट्री के लोगों ने उनके साथ ज्यादती की है।

एक वक्त था जब सलमान औऱ गोविंदा एक दूसरे के जिगरी दोस्त थे। सलमान ने भी गोविंदा की काफी मदद की। लेकिन अचानक ही दोनों की बातचीत बंद हो गई थी। आखिरी बाद गोविंदा और सलमान खान फिल्म पार्टनर में नजर आए थे। इस फिल्म में लारा दत्ता औऱ कैटरीना कैफ भी थीं। गोविंदा कैटरीना के अपोजिट थे।

गोविंदा ने एक इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर बताया था-‘सलमान के साथ मैंने पार्टनर में काम किया था, उसके बाद कई लोगों ने उनसे कहा कि इसके साथ काम मत करिए प्रॉब्लम हो सकती है आपको।’ गोविंदा ने बताया था- कि ‘इंडस्ट्री में जैलेस फैक्टर है। मेरी जितनी तारीफ हुई इंडस्ट्री में उसका मुझे भुगतना पड़ा है और मैं इंडस्ट्री से आउट हुआ।’

गोविंदा ने डायरेक्टर डेविड धवन को लेकर भी बताया था- ‘डेविड के साथ क्या हुआ मुझे भी नहीं पता। एक बार मेरे सेक्रेटरी उनके पास गए थे तो डेविड ने उन्हें कहा कि गोविंदा से कहदों कि अब वो हीरो नहीं रहेंगे। आगे जिस पिक्चर में उन्हें काम मिल रहा है, जैसे मिल रहा है कर लें। जो भी छोटा मोटा हो कर लें। तो मैंने कहा भैया मैंने तो डेविड के साथ कभी ऐसा बर्ताव नहीं किय, ये क्या हुआ? तो ऐसा क्यों कहा उस आदमी ने मुझे समझ नहीं आया। तो पॉलिटिक्स तो है कहीं न कहीं कोई रुकावट तो है। कोई है जो ये सब कंट्रोल कर रहा है। ‘