Kangana Ranaut: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है। इस बीच कंगना रनौत का एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये क्लिप फिल्म डायरेक्टर/ प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण (KWK) से है जिसमें कंगना रनौत बतौर गेस्ट पहुंचती थीं। इस शो में कंगना करण को उनके सवाल के बराबर जवाब देती दिखाई दी थीं।
कंगना रनौत ने इस शो में करण से कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सुन कर सब कंगना की बोल्डनेस की तारीफ करने लगे। अब एक बार फिर से ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है। दरअसल करण जौहर के शो में रेपिड फायर राउंड के दौरान कंगना रनौत से पूछा गया था कि इंडस्ट्री में ऐसा कौन सा एक्टर या एक्ट्रेस है जो आपको बेवजह का एटीट्यूड देती/देता है। इस पर कंगना ने झट से करण जौहर का नाम ले लिया था। कऱण के लिए कंगना ने कहा- ‘मुझे लगता है करण वो तुम हो, तुम एक स्टार हो और तुम मुझे बेवजह का एटीट्यूड देते हो।’
इसके बाद शो पर करण ने कंगना से माफी मांगी थी। करण ने कहा था कि अगर तुम्हें ऐसा लगा तो मुझे माफ करना। पर कंगना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा था- ‘करण अगर कभी भी मेरी बायोपिक बनी तो उसमें तुम स्टीरियोटाइप, बॉलीवुड बिगी बने दिखोगे। तुम एक फिल्म माफिया का किरदार निभाओगे। तुम ऐसे दिखाए जाओगे जो कि बॉलीवुड के बाहर आए लोगों को बिलकुल भी बर्दाशत नहीं कर पाते। नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाले। द मूवी माफिया।’ देखें वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/CBhaGAQH9Rl/
बता दें, इस वक्त बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हर कोई शॉक में है। वहीं सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म फैला हुआ है जिससे कि बाहर से आए लोगों को बॉलीवुड में कम मौके दिए जाते हैं। कंगना रनौत ने भी इस बीच एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया था जिसमें वह इसी बात को दौहराती दिखी थीं।