बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं। उनकी ये फिल्म अगले महीने 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एक्सेल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अभिनय करते देखे जाएंगे। यह फिल्म एक ऐसी दुकान की कहानी है जहां भूत-प्रेत से जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जाता है।
एक्ट्रेस हर प्लेटफॉर्म पर अपनी इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। हाल ही में वह कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपने लविंग हसबैंड को लेकर भी कई खुलासे किए, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ससुराल में उनका प्यारा सा निक नेम है।
कैटरीना को इस नाम से बुलाते हैं ससुराल वाले
एक्ट्रेस कपिल शर्मा शो में बताती हैं कि शुरुआत में मम्मी जी मुझे पराठे खाने के लिए बोला करती थीं। मैं डाइट पर हूं तो नहीं खा सकती। तो मैं बस एक टुकड़ा खा लेती थी, और अब हमारी शादी को लगभग एक साल हो गया है। अब वो मेरे लिए शकरकंद पकाती हैं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि घर में मुझे अलग-अलग नाम मिले हुए हैं। ‘मेरे ससुराल में सभी लोग मुझे प्यार से ‘किट्टो’ बुलाते हैं। वहीं विक्की मुझे ‘पैनिक बटन’ कहकर पुकारते हैं। विक्की ने मेरा यह नाम इसलिए रखा है क्योंकि मैं जल्दी पैनिक हो जाती हूं।
एक्ट्रेस को पसंद है विक्की कौशल की यह आदत
हाल ही में ‘पिंकविला’के साथ बातचीत में कैटरीना ने बताया कि ‘जब मुझे नींद नहीं आती है तो मैं विक्की को गाना सुनाने को कहती हूं और वह मेरे लिए गाना गाते हैं और विक्की बहुत अच्छा गाते हैं। मुझे दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ विक्की की हंसी लगती है।’ इसी के साथ एक्ट्रेस ने विक्की की एक खराब आदत भी बताई। उन्होंने कहा कि ‘विक्की बहुत जल्दी वेट लॉस करने का डिसीजन ले लेते हैं और कर दिखाते हैं।’
इन फिल्मों में नजर आएंगी कैटरीना कैफ
बता दें कि ‘फोन भूत’के अलावा कैटरीना कैफ फिल्म ‘टाइटर 3’ में भी नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना फैफ के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। इसी के साथ कैटरीना के बस्ते में श्रीराम राघवन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मैरी क्रिसमस भी है। साथ ही वह फरहान अख्तर का ड्रीम प्रोजेक्ट जी ले जरा में भी नजर आएंगी।