मुंबई की नेहल चुडासमा ने 2018 का मिस डीवा यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। मिस डीवा यूनिवर्स एक ऐसा आयोजन है जिसमें देश भर से खूबसूरत लड़कियां हिस्सा लेती हैं और विनर्स को मिस यूनिवर्स के लिए भेजा जाता है। वहीं अदिति हुन्दिया को मिस डीवा यूनिवर्स सुपरनेशनल का खिताब मिला। इसके अलावा लखनऊ की रोशनी शियोरेन ने सेकेंड रनर अप का खिताब हासिल किया।
इसके अलावा इस शो में टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि इस शो को मलाइका अरोड़ा और सोफी चौधरी होस्ट कर रहे थे। शो में जज के तौर पर सुशांत सिंह राजपूत, नेहा धूपिया, शिल्पा शेट्टी, लारा दत्ता और डिज़ाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पिकॉक जैसे सितारे शामिल थे।
2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी लारा दत्ता ने कहा कि ये एक बेहद शानदार यात्रा रही है। यहां मौजूद सभी लड़कियां किसी न किसी स्तर पर विजेता है लेकिन आखिर में एक विजेता तो चुनना ही पड़ता है। पैनलिस्ट्स के लिए 19 शानदार और प्रतिभाशाली लड़कियों में से किसी एक को चुनना बेहद कठिन था। मैं सभी विनर्स को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। उम्मीद है कि ये विनर प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स में भी शानदार प्रदर्शन करेंगी।
गौरतलब है कि इस आयोजन में सबसे ज़्यादा ध्यान अभिनेत्री नेहा धूपिया ने खींचा। नेहा जल्द ही मां बनने वाली हैं, नेहा रेड कार्पेट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती कैमरे में कैद हुई हैं। इस रेड और ब्लैक आउटफिट में उनका स्टाइल और कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है। हाल ही में नेहा ने अपने पति अंगद बेदी के साथ अपना 39 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। नेहा और शिल्पा शेट्टी इस दौरान बेहद रिलैक्स मूड में नज़र आए और कई स्टार्स ने नेहा को शुभकामनाएं भी दीं।