मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ का कथित MMS वायरल हो रहा है। जिसे लेकर सत्ता से लेकर हर तरफ तहलका मच गया है। वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का बताया जा रहा है, जिसमें गाड़ी से उतरकर सड़क पर कथित तौर पर भाजपा नेता एक लड़की के साथ मेकआउट करते नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, जो भारतीय जनता पार्टी से आए दिन सवाल करती हैं और पार्टी पर सवाल उठाती हैं, कैसे कुछ ना बोलें?
नेहा सिंह ने इस खबर को एक्स पर इस खबर को शेयर करते हुए जनता को चेतावनी दी है कि बीजेपी नेताओं को अपने परिवार से दूर रखें। उन्होंने लिखा है, “भाजपा के नेताओं से अपने घर-परिवार को दूर रखें। जनहित में जारी…”
नेहा सिंह राठौर कोई ट्वीट करें और यूजर्स उन्हें ट्रोल ना करें ऐसा नहीं हो सकता। रविंद्र गुप्ता भाजपा नाम के अकाउंट से कमेंट किया गया है, जिसमें लिखा है, “मेरा ट्विटर पर मौजूद सभी आम जनों से विनती है कि नेहा सिंह राठौर नामक इस घातक महिला से दूर रहे यह औरत विषाक्त मानसिकता की शिकार है। इस जहरीली महिला को भारतीय जनता पार्टी के अलावा और कोई नजर नहीं आता है यदि किसी ने गलती की है उसे सजा अवश्य मिलेगी लेकिन इसके बोलने से नहीं।”
बता दें कि एक दिन पहले भी नेहा सिंह राठौर ने एक ऐसा ही पोस्ट किया था। जो बरेली में एक महिला नेता द्वारा होटल में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट को लेकर था। नेहा ने उस खबर को शेयर करते हुए लिखा था, “भाजपा के नेताओं को अपने घर और परिवार से दूर रखिए… मैं ये आपके भले के लिए कह रही हूं। समझ रहे हैं न! बाहर मिलिए और चलता कीजिए…घर दिखाइए भी मत।”
नेहा सिंह राठौर ने इससे पहले पीएम मोदी के ‘लहू में सिंदूर बहने…’ वाले बयान को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें पीएम के टोक्यो वाले बयान का जिक्र था, जिसमें कहा था कि वो गुजराती हैं और पैसा उनके खून में है। इसके साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा, “पहले शरीर में खून और खून में पैसा था…आजकल सिंदूर है। तो… भूलना नहीं है कि बिहार चुनाव बिहार के मुद्दों पर होना चाहिए।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…