छतरपुर के बागेश्वर धाम में आरती के दौरान टेंट गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कई लोग घायल हुए और एक श्रद्धालु की मौत हो गई। इस घटना को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि एक छोटी सी दुर्घटना हुई, जिसे बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। अब ऐसे में नेहा सिंह धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा है और X पर उनकी निंदा की है।
दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने इस पूरी दुर्घटना पर कहा, “अत्यधिक बारिश के कारण यहां छोटी सी घटना हुई, लेकिन किसी ने गलत न्यूज चला दी कि टीन शेड गिर गया है। हमने सोचा इतना मजबूत शेड एक दिन में कैसे गिर गया? एक पुराने ग्राउंड में टेंट पर लगी पॉलीथीन में अत्यधिक पानी भर गया था। वहां, पाइप वाला छोटा टेंट लगा था, जिसका छोटा सा पाइप गिर गया था।”
अब इस बयान को लेकर नेहा सिंह राठौर ने X पर लिखा, “जिस दुर्घटना में मौत हो जाए…लोग घायल हो जाएं…उसे छोटी घटना कहने के लिए इंसान को कितना अमानवीय होना पड़ता है? जो सरकारी बाबा महाकुंभ की भगदड़ में मारे गए लोगों को मोक्ष पाने की बात कह सकता है, उसके लिए एकाध आदमी की मौत और कुछ लोगों का घायल होना तो चींटी के मरने जैसा है!”
इस दुर्घटना को लेकर नेहा ने लिखा, “भष्यवाणी करने वाले बाबा के आश्रम में टेंट गिर गया और एक श्रद्धालु की मौत हो गई…10 घायल हो गए। ये दूसरों का भाग्य और भविष्य बताते हैं… हारवालों…कुछ समझ में आ रहा है?”
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर नेहा सिंह राठौर लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रही हैं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “हजरात…हजरात…हजरात…वोटर लिस्ट रिवीजन के नाम पर बिहार के लाखों ग़रीब लोगों को वोटिंग लिस्ट से बाहर निकालने की साजिश की जा रही है… ये एक सुनियोजित षडयंत्र है जिसका मकसद बिहार चुनाव से पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, मुसलमान और भूमिहीन आबादी को वोटिंग लिस्ट से बाहर करना है।”