महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के दौरान कई लोगों के लापता होने की खबर है। जिन्हें ढूंढने की कोशिश जारी है। वहीं लोक गायिका नेह सिंह राठौर ने भी गुमशुदा लोगों को तलाशने का अभियान चलाया है और वो लगातार X (पूर्व मे ट्विटर) पर कई ऐसे लोगों की तस्वीरें और डिटेल शेयर की हैं, जिनका पता अब तक नहीं चल पाया है। साथ ही नेहा ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है।
नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रही हैं, “कहां छिपे हैं वो सरकारी कलाकार और सरकारी बाबा? जो बड़ी से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को महाकुंभ में बुला रहे थे, निकलो बाहर। ‘जो कुंभ नहीं आएगा वो देश द्रोही हो जाएगा।’ ये ही बोल रहे थे ना? भगदड़ के बाद से ये कहने लगे हैं, यहां मरने वाले भाग्यशाली हैं, क्योंकि उन्हें मोक्ष मिल गया। अरे इतना ही मोक्ष मिल रहा था तो खुद क्यों नहीं कूद पड़े भगदड़ में? खुद तो सरकारी काफिले के साथ कुंभ नहाने आएंगे और आम जनता को भीड़ के हवाले कर देंगे।”
धीरेंद्र शास्त्री को भी मारा ताना
वीडियो में नेहा ने आगे कहा, “बाकी ताजी खबर ये है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने महाकुंभ आने का प्लान कैंसिल कर दिया है, तो क्या अब तो धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक मोदी जी भी देशभक्त नहीं रहे? इन लोगों ने भोले भाले देशवासियों की भावनाओं का दोहन किया है, उन्हें इमोशनली ब्लैक मेल किया और उन्हें भीड़ में बुलाकर छोड़ दिया। अरे ये ही लोग असली जिम्मेदार हैं भगदड़ के लिए और सबसे पहले इन सरकारी बाबाओं और सरकारी दलाल कलाकारों पर एफआईआर दर्ज कर के इन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। असली गिद्ध ये लोग हैं।”
बता दें कि नेहा सिंह राठौर इस वक्त महाकुंभ में खोए हुए लोगों को उनके परिजनों से मिलवाने की कोशिश में लगी हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “महाकुंभ मेले की भगदड़ों में जिनके भी परिजन लापता हुए हैं वो मुझे अपने परिजनों की फोटो और बाक़ी डिटेल्स भेजें। मेरा सोशल मीडिया आपका है। आप डिटेल्स भेजिये, मैं आपके खोये हुए परिजनों को आपसे मिलाने की पूरी कोशिश करूंगी।”
बता दें कि महाकुंभ में हुई भगदड़ वाले दिन भी नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधा था। नेहा ने कहा था कि आम जनता भगदड़ में मर रही है और सरकार वीआईपी लोगों को स्नान करा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…