पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि 15 सितंबर को झारखंड और बिहार के लाखों लाभार्थियों के खाते में पीएम आवास योजना की किश्त डाली जाएंगी। हर मुद्दे पर सरकार पर कटाक्ष करने वाली नेहा सिंह राठौर ने इसे लेकर भी तंज कसा है। उन्होंने इस खबर को X (ट्विटर) पर शेयर कर लोगों से उनके खाते चेक करते रहने को कहा है।
नेहा सिंह राठौर ने जो खबर शेयर की है, उसमें बिहार के 1 लाख लोगों के खाते में पीएम आवास की पहली किश्त ट्रांसफर की बात लिखी है। इसके साथ कैप्शन में नेहा ने लिखा है, “प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त 15 सितंबर को आ रही है। भूलना नहीं है, खाता चेक करते रहना है।” नेहा की पोस्ट पर तमाम लोग लिख रहे हैं कि उन्हें भी किश्त आने का इंतजार है।

राम मंदिर को लेकर भी कसा तंज
नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर राम मंदिर का जिक्र करते हुए भी सरकार को घेरा है। उन्होंने आजतक की रिपोर्ट जिसमें बताया गया है कि राम मंदिर के शिखर का निर्माण अक्टूबर में शुरू होगा, उसे शेयर करते हुए लिखा- “राम मन्दिर का शिखर अभी तक नहीं बन पाया है, लेकिन चुनाव के चक्कर में उद्घाटन जनवरी में ही कर दिया गया था। आस्था और जन-भावनाओं का दोहन कोई इनसे सीखे।”

बता दें कि हाल ही में नेहा ने सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी तंज कसा था। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें बताया गया था इस योजना के तहत 70 साल और उससे ज्यादा की उम्र के लोगों को 5 लाख रुपये का इलाज मुफ्त मिलेगा।
इस खबर के साथ नेहा ने लिखा था, “आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष और उससे ज़्यादा उम्र के नागरिकों को 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज देने की बात कही जा रही है। अच्छी योजना है…बस इलाज अस्पतालों में हो फाइलों में नहीं।”