22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद लोक गायिका ने सरकार के खिलाफ कई ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने सवाल उठाए और इसे लेकर वो मुसीबत में फंस गईं। उनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज हुई और साथ ही उनके ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। मगर नेहा सिंह राठौर ने हार नहीं मानी और वो लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधती रहीं। इसी बीच उनके नाम पर एक एमएमएस का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसे लेकर लोक गायिका बुरी तरह भड़क गईं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि गालियां और एफआईआर उनका हौसला नहीं तोड़ सकते।
नेहा ने कैप्शन में लिखा है, “तुम्हारी गालियां और FIR मेरा हौसला नहीं तोड़ सकते… मुझे गालियां देने वाले लोग वही लोग हैं जिन्होंने सावित्रीबाई फुले के ऊपर कीचड़ फेंका था…सुकरात को जहर पिलाया था…ब्रूनो को जिंदा जलाया था…मीराबाई राठौर को जहर दिया था…और सीताजी को अग्निपरीक्षा देने के लिए मजबूर किया था।”
वीडियो में क्या बोलीं नेहा सिंह राठौर?
वीडियो में नेहा ने कहा, “सोशल मीडिया पर इन दिनों मेरा चरित्र बताने वाली पोस्ट की बाढ़ आई हुई है। सबको बताना है कि मैं कितनी ज्यादा चरित्रहीन हूं, पूरी क्रिएटिविटी के साथ कीचड़ उछाला जा रहा है, एडिटेड तस्वीरों का पूरा एल्बम घूम रहा है और एडिटेड फोन कॉल से अफवाहों तक का बाजार खूब गरम है। कुल मिलाकर सबको मजा आ रहा है। दिलचस्प बात ये है कि ये सब काम देशभक्ति के नाम पर हो रहा है और मुझे गालियां देकर लोग झटपट देशभक्त बन जा रहे हैं। अगर मैं इस प्रोसेस को ना समझ रही होती मैं जरूर परेशान हो जाती, कमजोर पड़ जाती टूट जाती, लेकिन इन फर्जी देशभक्तों के लिए बुरी खबर ये है कि मैं खूब समझ रही हूं कि इस वक्त मेरे साथ क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है।”
नेहा ने कहा कि वो सरकार से सवाल कर रही हैं और सरकार के पास जवाब नहीं है तो बदले में उन्हें गालियां दिलवाई जा रही हैं। सवाल पूछने वाली लड़कियों को रोकने का तरीका यही है कि उनके चरित्र पर सवाल उठा दो, वो डर जाएंगी। इसके अलावा भी नेहा ने अपने वीडियो में काफी कुछ कहा, यहां देखें…
बता दें कि हाल ही में नेहा सिंह राठौर के नाम पर MMS का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था, जिसे लेकर वो भड़क गई थीं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “देश का राष्ट्रीय महिला आयोग भी केंचुए की तरह मर चुका है क्या? इसे कुछ दिख नहीं रहा है क्या? पिछले दो महीनों से लगातार मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। गालियां दी जा रही हैं, पहले अफवाह फैलाकर मेरा मजाक उड़ाया गया, अब पोर्न वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर अपलोड किए जा रहे हैं। कुछ दिख रहा है राष्ट्रीय महिला आयोग? इस आयोग का गठन क्यों किया गया है? किटी-पार्टी करने के अलावा कोई काम-धाम नहीं है क्या?” नेहा सिंह राठौर ने एक दिन पहले जयशंकर पर भी हमला बोला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…