भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद रवि किशन इस वक्त अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। जहां मानसून सत्र में हर कोई जरूरी मुद्दों पर बात कर रहा है, वहीं रवि किशन ने खाद्य पदार्थों की कीमत पर बात करते हुए समोसे के आकार और क्वालिटी पर सवाल उठाए। इसके लिए उनकी काफी निंदा हो रही है और उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। नेहा सिंह राठौर ने भी इस मौके पर उनका वीडियो शेयर करते हुए कटाक्ष किया।

नेहा ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “देश की समस्याओं से मुंह चुराने वाले सांसद देश पर बोझ हैं।” नेहा की पोस्ट पर कुछ लोगों ने हमेशा की तरह उन्हें ट्रोल किया है, वहीं कुछ ने रवि किशन के मुद्द को बेतुका बताया है। सुखदेव नाम के एक यूजर ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें पीएम मोदी का कैरिकेचर बना है और साथ में लिखा है, “सांसद रवि किशन जी ने संसद में समोसे का मुद्दा उठाया। ये देश की गंभीर समस्या है, इसपर गहन चर्चा की जरूरत है।”

क्या बोले रवि किशन?

रवि किशन वीडियो में कह रहे हैं कि समोसा कहीं बड़ा मिलता है, कहीं छोटा मिलता है। इतना बड़ा बाजार है, करोड़ों ग्राहक हैं। 11 साल में पीएम मोदी ने कई युंगातकारी परिवर्तन किए, लेकिन ये क्षेत्र अछूता है। ऐसे में छोटे ढाबे से लेकर बड़े होटलों तक मिलने वाले खाद्य पद्वार्थों की कीमत और गुणवत्ता को लेकर एक कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि एक जगह समोसा छोटा होता है, दूसरी जगह बड़ा, और दाम भी अलग-अलग होते हैं। उन्होंने कहा कि मेनू में मात्रा और इस्तेमाल होने वाले तेल का भी ज़िक्र होना चाहिए।

दरअसल उनका मुद्दा गलत नहीं था, लेकिन उदहारण गलत हो गया। जिसका छोटा सा क्लिप वायरल किया जा रहा है। जिसमें वो कह रहे हैं, “सड़क किनारे ढाबे पर एक समोसे की एक कीमत होती है और होटल में बिल्कुल अलग, यहां तक कि उसका समोसे का साइज भी अलग-अलग होता है। इसी तरह, दाल तड़का कहीं ₹100 में, कहीं ₹120 में और कुछ होटलों में ₹1,000 तक में मिलता है।”

फिल्म की शूटिंग के दौरान होटल में मृत पाए गए मलयालम एक्टर Kalabhavan Navas, पुलिस ने जताई ये आशंका