इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक संत खूब वायरल हो रहे हैं, जिनका नाम है अनिरुद्ध आचार्य। इनपर जमकर मीम बन रहे हैं, लोग इनके प्रवचन के क्लिप उठाकर उनपर मजेदार मीम बना रहे हैं। इंस्टाग्राम खोलते ही इनके रील सामने आ जाते हैं, जिनमें ये मजेदार बातें करते दिखते हैं। कई लोग इनकी भक्ति में लीन हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इनके प्रवचन में की जाने वाली बातों पर नाराजगी जाहिर करते हैं। उन्हीं में से एक लोकगायिका नेहा सिंह राठौर भी हैं, जिन्होंने अनिरुद्ध आचार्य के प्रवचन को सुनकर कहा है कि ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा।

जी हां! नेहा सिंह राठौर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर आचार्य का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कह रहे हैं, “एक आदमी हम से बोला, महाराज जी आप लोग गाय को माता कहते हो तो भैंस को बुआ कह सकते हो आप लोग? उसने कहा महाराज जी दूध गाय भी देती है, मैंने कहा तुमने अपनी मां का दूध पिया है या….”

लोकगायिका को आया गुस्सा

नेहा सिंह राठौर ने आचार्य का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अगर ये धर्मगुरु हैं तो धर्म का भगवान ही मालिक है, इनकी भाषा और मानसिक स्तर समझिए। श्रोताओं से इनका संवाद सुनिए, हिन्दू धर्म बिल्कुल खतरे में है। उसे इन जैसों से बचाना होगा।”

यूजर्स की प्रतिक्रिया

लोक गायिका के इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कमेंट बॉक्स में यूजर्स अनिरुद्ध आचार्य के रील और मीम शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हिंदू धर्म सच में खतरे में है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अब भी नेहा को ट्रोल कर रहे हैं।

कौन है अनिरुद्ध आचार्य?

अनिरुद्ध आचार्य को एक प्रसिद्ध धार्मिक वक्ता के रूप में जाना जाता है और भागवत कथा वाचक भी हैं। उनका जन्म 27 सितंबर 1989 को मध्य प्रदेश के दमोह में हुआ था और कहा जाता है कि वह बचपन से ही अध्यात्म में रुचि रखते थे। बताया ये भी जाता है कि वह विभिन्न धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन कर चुके हैं, लेकिन कई रील्स में वह कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जिनका ग्रंथों में जिक्र नहीं है और इसी के लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है।