Neha Kakkar TikTok Video: नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर्स में से एक हैं। नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज से लाखों दिलों में जगह बना ली है। अपनी गायिकी ने पूरे देश का दिल जीतने वालीं नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। नेहा इंस्टाग्राम के अलावा फन एप्लिकेशन TikTok का भी खूब इस्तेमाल करती हैं। इंस्टाग्राम की तरह TikTok पर भी नेहा कक्कड़ के कई वीडियोज कुछ ही समय में वायरल हो जाते हैं। नेहा का एक वीडियो TikTok पर बार-बार देखा जा रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने नेहा को एक्टिंग में देखने की इच्छा जाहिर की है।

नेहा कक्कड़ ने TikTok वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में नेहा एक बच्ची की आवाज पर लिपसिक कर रही हैं। नेहा कक्कड़ वीडियो में काफी क्यूट लग रही हैं। ब्लैक और पिंक कलर के आउटफिट में नेहा का लुक भी काफी अलग है। इस वीडियो के बैकग्राउंड से आवाज आती है कि बच्ची कहती है कि की खाएगा। जिसके बाद लड़की कहती है कि मैंनू खाएगा खा ले। मैं निकल जाऊंगा तो ऐसे ढचक से निकल जाएगा। नेहा ने बच्ची की आवाज पर लिपसिक करने के साथ-साथ एक्टिंग भी शानदार की है। इस वीडियो को नेहा ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/BuS2mSUnYbN/

एक यूजर ने लिखा- मैम मैं आपको फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस देखना चाहता हूं। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- मैं इस वीडियो देखकर लगातार हंस रहा हूं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आप इतनी क्यूट कैसे हैं। तमाम सारे फैन्स ने नेहा कक्कड़ के इस वीडियो की तारीफ ही है। बता दें कि नेहा कक्कड़ बीते दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थीं। हिमांश कोहली संग ब्रेकअप के बाद नेहा डिप्रेशन में चली गई थीं। इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने इंस्टाग्राम पर की थी। फिलहाल नेहा हिमांश संग ब्रेकअप से उबरने की कोशिश कर रही हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)