सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने परिपार के साथ अपना जन्मिदन मनाया था। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। लेकिन किसी भी तस्वीर में उनके पति रोहनप्रीत सिंह नजर नहीं आए। न ही अपने नेहू के जन्मदिन पर रोहन ने एक भी पोस्ट शेयर किया। ये देख उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं। नेहा की तस्वीरों पर फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई थी, लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे थे। अब वो कंफ्यूजन दूर हो गया है।

दरअसल नेहा ने रोहन के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके किसी वेकेशन की हैं। तस्वीरों में दोनों ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। पहली तस्वीर में रोहन, नेहा को किस कर रहे हैं। नेहा ने ब्लैक ड्रेस पहनी और रोहन व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पग पहने दिख रहे हैं।

फोटोज के साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा है,”पति के साथ बिताई गई सबसे अच्छी वेकेशन से वापस शहर में !!” इसपर हमेशा की तरह रोहनप्रीत ने पत्नी पर खूब प्यार दिखाया है। उन्होंने कमेंट में लिखा,”क्या ट्रिप थी मेरे प्यार।” नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी कमेंट लिखा,”कितने प्यारे दोनो।”

इसी के साथ नेहू-रोहू के फैंस ने चैन की सांस ली है। जिन्हें नेहा के जन्मदिन पर रोहन को न देखकर दोनों के रिश्ते की फिक्र हो रही थी, वह भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं।

एक फैन ने लिखा,”रोहू आप कहां थे नेहू के बर्थडे पर।” दूसरे यूजर ने लिखा,”यार हम तो डर ही गए थे।” बता दें कि नेहा ने अपनी प्रोफाइल से मिसेज सिंह भी हटा दिया था। इसपर एक फैन ने लिखा,”मिसेज सिंह हटा देखकर मैं तो डर ही गया था।”

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने साल 2020 में 24 अक्टूबर को शादी की थी। दोनों की शादी से पहले म्यूजिक वीडियो आया था, जिसका टाइटल था ‘नेहू दा व्याह’। उस वक्त से दोनों को एक दूसरे पर जी भरकर प्यार लुटाते देखा जाता है।