Neha Kakkar Wedding: पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। नेहा पंजाबी सिंगर और एक्टर रोहनप्रीत से चंडीगढ़ में शादी करने जा रही हैं। ऐसे में अब शादी से पहले की रस्म और रिवाज शुरू हो चुके हैं। नेहा कक्कड़ औऱ रोहनप्रीत की रोका सेरेमनी का वीडियो सामने आया है, जिसमें नेहा और रोहनप्रीत साथ में वेन्यू में एंट्री मारते दिख रहे हैं। नेहा और रोहन हाथों में हाथ लिए एक दूसरे को देखते हुए आते हैं। नेहा वीडियो में पिंक कलर की ड्रैप साड़ी पहने और हाथ में नेट स्टॉल लिए दिखती हैं। वहीं रोहनप्रीत भी पिंक कलर की पग और शेरवानी में दिखाई देते हैं।
नेहा ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट से इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में नेहा लिखती हैं- ‘नेहू दा व्याह वीडियो रिलीज हो रही है कल। तब तक के लिए छोटा सा गिफ्त मेरे नेहा लवर्स और नेहूप्रीत लवर्स के लिए। यहां रोका सेरेमनी की एक क्लिप है। आई लव यू रोहनप्रीत और फैमिली।’
नेहा के फैंस रोका सेरेमनी की वीडियो देख कर काफी एक्साइटेड हो गए। नेहा फैंस ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर ढेर सारे कमेंट करने शुरू कर दिए। एक फैन ने लिखा- माई लव नेहा, कमाल कर दिया तुमने। लव यू। तो किसी ने लिखा- नेहा मुझे पता था तुम स्मार्ट डिसीजन लोगी। एक यूजर ने कहा- कॉन्ग्रेचुलेशन्स नेहू, तुम ये सब डिजर्व करती हो। बता दें, इससे पहले नेहा के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने भी नेहा की शादी पर कमेंट किया था।
नेहा की शादी की खबर पर हिमांश कोहली ने कहा था कि -‘वो अब आगे बढ़ गई हैं। अगर वह सच में शादी कर रही हैं तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।’ टीओआई के मुताबिक हिमांश ने कहा- ‘अगर नेहा शादी सच में कर रही हैं, तो में उनके लिए बहुत खुश हूं। वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। कोई उनके साथ और पास है। ये अच्छी बात है। ये देख कर अच्छा लगा।’
नेहा का एक औऱ इंस्टा रील वीडियो सामने आया था जिसमें नेहा और रोहनप्रीत साथ में दिख रहे हैं। नेहा ने इसेल पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘ये वो दिन जब उसने मुझे अपने माता पिता औऱ परिवार से मिलवाया था।’