बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब्स में से एक हैं। गायिका ने इंडस्ट्री में अपने लगभग 15 साल के लंबे करियर में कई सिंगिंग रियलिटी शो में जज किया है। नेहा ने 16 साल की उम्र में पहली बार रियलिटी शो इंडियन आइडल में हिस्सा लिया था।
लेकिन वह किसी कारण से शो नहीं जीत पाई थी। रियलिटी शो में अक्सर गायिका को इमोशनल होते हुए देखा जाता है। जिस वजह से उन्हें ‘क्राई बेबी’ भी कहा जाता है और इसी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
नेहा कक्कड़ ने दी ट्रोलिंग पर सफाई
हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग को लेकर नेहा कक्कड़ ने सवाल किया गया जिसका जवाब देते हुए सिंगर ने कहा कि मैं ऐसे लोगों को दोष नहीं दे सकती। क्योंकि बहुत से लोग हैं, जो बिल्कुल भी इमोशनल नहीं हैं। उन्हें मैं नकली लगूंगी ही। लेकिन जो लोग मेरे जैसे इमोशनल हैं, वे मुझे समझेंगे और मुझसे रिलेट करेंगे। आज हम ऐसे कई लोगों को नहीं देख पाते हैं, जो दूसरों के दर्द को महसू्स करते हैं और उनकी मदद करना चाहते हैं। मुझमें ऐसे गुण हैं और मुझे इसका कोई मलाल नहीं।
हर किसी ने स्ट्रगल करके चीजें हासिल की है
नेहा ने आगे कहा कि जब हम दिखाते हैं कि कैसे एक कंटेस्टेंट इतनी सारी चीजें सेक्रिफाइज करके यहां तक पहुंच पाते हैं। तो लोग इससे खुद को जोड़ पाते हैं, क्योंकि हर किसी ने कभी न कभी स्ट्रगल करके चीजें हासिल की हैं। हम बस वही शो पर दिखाते हैं, जो हमारे घरों में होता है।
क्यों कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ किया जाता है फोकस
सिंगर ने आगे कहा कि शो को मजेदार बनाने के लिए उसमें कुछ चीजें एड की जाती हैं। शो में केवल डांस और सिंगिंग को दिखाना बोरिंग हो सकता है, इसलिए कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ और उनकी फैमिली पर भी फोकस किया जाता है। दर्शक भी उससे खुद को जोड़ पाते हैं। बता दें कि नेहा हाल ही में सुपरस्टार सिंगर 2 पर नजर आई थीं। अब वह रियलिटी शो इंडियन आइडल के 13वें सीजन में जज के रूप में नजर आएंगी।