Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘सॉरी’ रिलीज कर दिया गया है। इंटरनेट पर आते ही गाना फैंस  के बीच पॉपुलर हो चुका है। नेहा के इस ‘सॉरी’ सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है। नेहा के साथ गाने में Maninder Buttar नजर आ रहे हैं। इस गाने को इन दोनों स्टार्स ने ही आवाज दी है। गाने में नेहा कक्कड़ काफी स्टाइलिश और फैशन आइकॉन की तरह नजर आ रही हैं। नेहा का स्टाइल खास तौर पर दर्शकों को खूब भा रहा है।

नेहा कक्कड़ गाने में Maninder की गर्लफ्रेंड के किरदार में हैं। गाने में गर्लफ्रेंड का सॉरी बोलने का अंदाज दिखाया गया है। ऐसे में फैंस को नेहा की नॉटी हरकतें दिलों को छू रही है। फैंस इस गाने को देखने के बाद कहते नजर आ रहे हैं कि इस गाने को देख कर लग रहा है कि नेहा कक्कड़ और उनके एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली की ऐसी ही कॉन्वर्जेशन्स हुआ करती होंगी। तो कोई नेहा और हिमांश के ब्रेकअप पर चुटकी लेता दिखा। ज्यादातर नेहा के चाहने वाले उन्हें उनके इस नए गाने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। नेहा के इस गाने को अब तक 4,877,448  व्यूज मिल चुके हैं।

बता दें, कि नेहा और हिमांश का ब्रेकअप हो चुका है। नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने अपने प्यार का इजहार खुले तौर पर जनता के बीच किया था। सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 10’ में नेहा कक्कड़ को हिमांश कोहली ने प्रपोज किया था। ऐसे में नेहा कक्कड़ ने भी उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया था। लेकिन शो के एंड होते-होते इन दोनों के रिश्ते का भी एंड हो गया।

खबरें आईं कि शो के एक कंटेस्टेंट की वजह से नेहा और हिमांश के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था। इसके बाद से दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थीं। इस बीच नेहा के इंस्टाग्राम अकाउंट से कई ऐसे पोस्ट गिरे थे जिनमें नेहा अपने हाल-ए-दिल को बयां करती दिखी थीं।

नेहा काफी समय तक अपने ब्रेकअप से उभर नहीं पाई थीं। अब जाकर नेहा कक्कड़ ने फिर से अपने करियर की कमान संभाली है।ब्रेकअप के बाद से ही नेहा ने एक के बाद एक कई सारे हिट गाने गाए हैं। नेहा अब काफी खुश हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)