सोनी टीवी का सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर चुका है। शो में नेहा कक्कड़ विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज के तौर पर नजर आ रहे हैं। वहीं, शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। इंडियन आइडल सीजन 13’ के लिए पिछले कई महीनों में 11 शहरों में ऑडिशन हुए हैं। अब इस शो का प्रोमो भी रिलीज हो गया है। प्रोमो में नेहा को ऑडिशन राउंड के दौरान अपने पुराने दोस्त विनीत सिंह से मिलते हुए दिखाया गया है।
शो में नेहा कक्कड़ का पुराने दोस्त से हुआ सामना
दरअसल शो में ऑडिशन राउंड के दौरान नेहा के पुराने दोस्त विनीत सिंह कंटेस्टेंट के तौर पर आए। विनीत सिंह को नेहा बहुत वक़्त से जानती हैं तथा उनकी दोस्त हैं। यहां तक कि विनीत ने नेहा से पहले इस ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा था। वो सारेगामापा 2005 में भाग ले चुके हैं। ऐसे में नेहा उन्हें स्वयं से सीनियर मानती हैं।
यही कारण है कि जब विनीत शो में पहुंचे तो नेहा ने उन्हें जज करने से ही मना कर दिया। नेहा ने कहा कि वहीं ये बात सुनकर शेष के दो जज विशाल डडलानी एवं हिमेश रेशमिया भी चौंक गए।
विनीत सिंह ने कही यह बात
नेहा कि बात सुनकर विनीत करते हैं कि नेहा अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची हैं, मैं चाहता हूं कि वह भी मुझे जज करें। विनीत अपनी कहानी शेयर करते हुए इमोशनल भी होते नजर आ रहे हैं। अंत में नेहा उन्हें यह कहते हुए गाने के लिए कहती हैं, ‘विनीत, तू गा दे।
सोनी ने इंडियन आइडल के प्रोमो को सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ शेयर किया कि जज नेहा मिलीं उनके पुराने दोस्त से! वो भी इंडियन आइडल के मंच पर!
इंडियन आइडल 2 में कंटेस्टेंट थीं नेहा कक्कड़
बता दें कि नेहा कक्कड़ खुद इंडियन आइडल 2 कंटेस्टेंट के तौर पर शो का हिस्सा बनी थीं। न्होंने अपनी अलग सी आवाज और कॉन्फिडेंट के साथ देने वालीं परफॉर्मेंस से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।
लेकिन वह शो को जीत नहीं पाई थीं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेहा ने कहा था कि यह वो शो है जिससे मेरा गहरा लगाव है। इस शो ने ही मुझे नई पहचान दी थी और आत इस शो को जज करने का मुझे मौका मिल रहा है। शो के हर सीजन में बहुत मजा आता है और इस सीजन को लेकर भी मैं काफी उत्साहित हूं।