Neha Kakkar and RohanPreet Wedding Photos: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अब नेहा कक्कड़ ने भी अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम से शादी की कुछ औऱ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत साथ में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। नेहा ने दो पोस्ट किए हैं जिसमें ढेर सारी अनसीन तस्वीरें हैं। पहले पोस्ट में नेहा ने अपनी और रोहनप्रीत की वरमाला की तस्वीरें शेयर की हैं। खास बात ये है कि नेहा ने इन तस्वीरों के साथ रोहनप्रीत के लिए खास मैसेज छोड़ा है।

तो वहीं दूसरे पोस्ट में भी कई सारी तस्वीरें हैं जिनमें नेहा और रोहनप्रीत पोज देते दिख रहे हैं। नेहा ने अपने पहले पोस्ट में रोहन के लिए लिखा है- ‘मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत तस्वीरें, बेस्ट क्लिक। रोहनप्रीत तुम्हारे साथ जब भी खड़ी होती हूं तो पहले से भी और ज्यादा बैटर दिखने लगती हूं।’ रोहनप्रीत के लिए ये प्यार देख कर फैंस नेहा को शुभकामनाएं दे रहे हैं और कह रहे हैं -‘ये जोड़ी सदा बनी रहे।’

एक यूजर ने लिखा- तुम दोनों बहुत अच्छे लग रहे हो साथ, ब्यूटीफुल कपल। तो किसी ने कहा- नेहा दुल्हन के जोड़े में बहुत खूबसूरत लग रही हो, रोहनप्रीत के साथ तुम्हारी जोड़ी जम रही है। तो वहीं किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘नेहा तुम्हारे एक्स बॉयफ्रेंड देख कर रो रहे होंगे।

नेहा ने अपने अगले पोस्ट में सब्यसाची को भी टैग किया। नेहा और रोहनप्रीत के कपड़ों को सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था। बता दें, नेहा और रोहनप्रीत के वेडिंग ड्रेस और फोटो पोज की तुलना ‘विरुष्का’ वेडिंग सेरेमनी से होने लगी थी।

कई लोग इस बीच कहते नजर आए थे कि नेहा-रोहन ने अनुष्का-विराट के स्टाइल को कॉपी किया है।

नेहा कक्कड़ की मेहंदी ड्रेस भी फैंस के लिए बेहद खास रही। नेहा ने मेहंदी सेरमनी में ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। नेहा कक्कड़ ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में जो लहंगा पहना था उसकी कीमत 75 हजार रुपए थी।

नेहा कक्कड़ की पंजाबी सिंगर और एक्टर रोहनप्रीत सिंह से शादी हुई है। 24 अक्टूबर को दोनों शादी के बंधन में बंधे। नेहा और रोहनप्रीत ने गुरद्वारे में शादी की।

इसके बाद शाम को नेहा और रोहनप्रीत की शादी का ग्रैंड सेलीब्रेशन किया गया।

इस पार्टी में घरवालों के अलावा टीवी और फिल्म जगत के भी कई कलाकार दिखाई दिए। उर्वशी ढोलकिया, उर्वशी रौतेला, मनीष पॉल जैसे एक्टर्स नेहा की ग्रैंड ईवनिंग पार्टी में नजर आए।

पार्टी में कई सारे सिंगर्स भी दिखाई दिए। उर्वशी रौतेला ने नेहा की मेहंदी सेरेमनी में स्पेशल परफॉर्मेंस भी दिया।

वहीं नेहा की शादी में मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी खूब गाने गाते दिखे।