Happy Birthday Neha Kakkar: अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों में राज करने वालीं सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेहा कक्कड़ ने अपने करियर की शुरूआत की इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट के तौर पर की थी। नेहा ने बेहद कम उम्र में ही गाना गाना शुरू कर दिया था। एक वक्त ऐसा भी था जब नेहा परिवार को सपोर्ट करने के लिए जगराते और माता की चौकी में गाना गाया करती थीं। उस वक्त नेहा को बहुत कम पैसे दिये जाते थे। सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहीं नेहा आज एक गाने के लिए मोटी फीस लेती हैं।

शुरूआती दिनों में नेहा मात्र 500 रुपए में जागरण में गाना गाया करती थीं। लेकिन नेहा को समय के साथ पॉपुलैरिटी मिली गई और उन्होंने बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में अपनी पहचान बना ली। आज नेहा कक्कड़ का नाम मोटी फीस लेने वाले सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए 8 लाख रुपए और नवरात्रि में परफॉर्मेंस के लिए करीब 15-20 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

नेहा कक्कड़ को लोगों के बीच पहचान बनाने में एक गाने ने काफी मदद की। नेहा ने साल 2015 में अपने यू-ट्यूब चैनल से बॉलीवुड गानों का मैशअप शेयर किया था। जिसके चलते नेहा को काफी फेम भी मिला, आज उस वीडियो को 42 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। इसके बाद भी नेहा के कई वीडियो आए, लेकिन सेल्फी वीडियो ने नेहा कक्कड़ की लोकप्रियता में इजाफा किया था। नेहा ने इस सेल्फी वीडियो में ‘राज’ फिल्म से लेकर ‘हमारी अधूरी कहानी’ तक के कुछ रोमांटिक गाने गाए हैं। नेहा कक्कड़ के गाने ‘कोका-कोला’, ‘दिलबर’, ‘आंख मारे’, ‘मिले हो तुम’ समेत कई अन्य गाने लोगों के जुबान पर चढ़े हैं।