मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने लोगों को काफी पसंद आते हैं, लेकिन उनका हाल ही में आया गाना ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के सुपरहिट गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक बनाया है, उनके गाने का नाम है’ओ साजना’। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं तमाम लोग उनसे गाना न गाने की गुजारिश कर रहे हैं।
सिंगर फाल्गुनी पाठक भी अपने गाने के साथ हुई छेड़छाड़ से नाखुश नजर आ रही हैं। कई फैंस ने फाल्गुनी पाठक को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए कहा है कि उन्हें नेहा के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। हालांकि यूजर्स ये कहकर नेहा की खिंचाई कर रहे हैं।
फाल्गुनी पाठक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमाम फैंस की प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं। हर किसी पोस्ट में नेहा की सिंगिंग को लेकर सवाल उठाए गए हैं। एक यूजर ने नेहा से अपना दिमाग इस्तेमाल करके कुछ अच्छा गाना बनाने की गुजारिश की है। वहीं एक ने लिखा,”माफ करना लेकिन इस गाने को गाकर आपने हमारी बचपन की यादों के साथ खिलवाड़ किया है।”
अन्य यूजर ने कहा कि जो गाना पहले ही सुपरहिट है, नेहा उसका इस्तेमाल करके पैसा कमाने की कोशिश कर रही हैं। किसी ने लिखा,”बंद करो ये पाप। प्लीज कोई इस ऑटो ट्यून सिंगर और उनके रीमेक को बंद करवाओ।”ये सिलसिला यहीं नहीं रुका, एक यूजर ने फाल्गुनी पाठक से नेहा के खिलाफ केस करने को कहा। ये गाना टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है, जिसके लिए एक यूजर ने टी-सीरीज को लेकर भी टिप्पणी की। उसने लिखा कि इस सारे फसाद की जड़ टी-सीरीज है।
बता दें कि ‘मैंने पायल है छनकाई’ गाना 90 के दशक का सुपरहिट गाना है, जो उस समय के बच्चे-बच्चे की जुबान पर आज भी है। इस गाने को उस वक्त के बच्चे और युवा बेहद पसंद किया करते थे। फाल्गुनी पाठक की आवाज हर किसी की पसंद हुआ करती थी। अब जब नेहा कक्कड़ इस वक्त की मशहूर सिंगर हैं तो लोगों को उनका इस गाने को यू गाना पसंद नहीं आया है।