हिमांश कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह एक्स गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)को लेकर माफी मांगते दिख रहे हैं। ये वीडियो फैंस के बीच आया है जिसे ढेर सारे रिएक्शन मिल रहे हैं। ऐसे में अब हिमांश कोहली ने ये साफ किया है उन्होंने ऐसा कोई वीडियो शेयर नहीं किया है जिसमें वह माफी मांगते दिख रहे हों।
हिमांश ने वायरल पोस्ट पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है- ‘मै हैरान हूं कि ऐसे मेनुपुलेट करने वाले कंटेंट कब सोशल मीडिया पर बैन होंगे? कब इन पर लगाम कसी जाएगी? किसे इससे फायदा मिलता है? सबसे ज्यादा मायूस करने वाली चीज ये है कि इस तरह की चीजों को लेकर शेयर भी खूब करते हैं। प्लीज आप लोग जागो और ये हेट फैलाना बंद करे। ये फेक पोस्ट है। सुधर जाओ।’
स्पॉट बॉय के मुताबिक एक्टर ने कहा- ‘नेहा से ब्रेकअप के दो साल बाद भी मुझे और मेरी फैमिली को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स द्वारा अटैक किया जाता है।’ उन्होंने बताया- ‘मैंने इस तरह के मीम्स, डायरेक्ट मैसेज, कमेंट्स, मेंशन, पोस्ट दो साल पहले ही अवॉइड करना शुरू कर दिया था। मुझे घटिया स्टेटमेंट्स के जरिए सोशल मीडिया पर अटैक किया गया। मेरा मूड बहुत खराब किया गया उस वक्त में। जन्मदिन हो, नया प्रोजेक्ट हो, स्पेशल मोमेंट हो हमेशा पास्ट रिलेशनशिप को लेकर कमेंट्स काम नहीं करते। अभी भी मुझे ये सब मिल रहे हैं। मैंने सोचा अब वक्त है इन सब का एंड हो जाए।’
एक्टर ने आगे कहा- ‘मेरा मानना है जो आपको परेशान करे उसे अवॉइड करो। ऐसे कंटेंट मुझे बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ऐसे में मैंने फैसला लिया कि अपने फैंस को मैं ये बताऊंगा कि ये फेक वीडियो है। इससे पहले कि लोग मुझे और गालियां दे सोशल मीडिया पर। मैं सच कहूं तो मैं ये सब हैंडल कर सकता हूं। पर मैं डरता हूं अपने पेरेंट्स को लेकर। क्योंकि मैं उनका नाम खराब नहीं करना चाहता। खासकर के उस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर जिससे मेरा कोई लेना देना था ही नहीं। लोग ऐसा करने से पहले एक बार भी सोचते नहीं हैं दूसरे के बारे में।’