Neha Kakkar,Tik-tok: नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने टिक-टॉक वीडियोज के जरिए फैन्स के बीच चर्चा का कारण बनी हुई हैं। नेहा आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वीडियो फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं जिससे उन्हें खासा अटेंशन मिल रही है। ऐसा ही एक वीडियो फिर नेहा ने अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है। नेहा इस गाने में अपने भाई टोनी के हाल ही में आए गाने -‘धीमे-धीमे’ में डांस करती दिख रही हैं।
बिंदास नेहा कक्कड़ कैची आई ड्रेस पहन कर इठलाती नजर आ रही हैं। नेहा के एक्सप्रेशन्स इस गाने पर डांस करते हुए देखने लायक हैं। नेहा गाने के वर्डिंग्स ‘आज नशा कर के तेरा’ पर अपनी अदाएं दिखाते हुए एक्सप्रेस करती हैं। नेहा अपने इन वीडियोज के लिए खूब मशहूर हैं।
नेहा कक्कड़ पिछले दिनों अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर काफी सुर्खियों में थीं। नेहा इस बीच अपने रिलेशनशिप के टूटने से काफी टूट गई थीं। लेकिन धीरे-धीरे नेहा ने खुद को संभाला और कमबैक किया। इसके बाद नेहा अपने गानों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गईं। देखें नेहा का ये सुपरहिट वीडियो:-
नेहा और हिमांश कोहली के बीच रिश्ता था। अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक तौर पर कबूल करने के बाद भी दोनों अलग हो गए। इंडियन आइडल 10 शो के मंच पर ही हिमांश ने नेहा को प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया था। खबरें हैं कि इंडियन आइडल 10 के एक कंटेस्टेंट की वजह से ही दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं। ऐसे में नेहा और हिमांश ने अलग होने का रास्ता चुना।
नेहा कक्कड़ ब्रेकअप के बाद से अपनी लाइफ खुल कर जी रही हैं। नेहा के फैन्स उन्हें ऐसे खुश देख कर काफी खुश हैं। पिछले दिनों नेहा की उदासी देख फैन्स भी काफी परेशान थे। ऐसे में नेहा का ये टिकटॉक (TIK-TOK) वीडियो देख फैन्स कहते नजर आए- तुम ऐसे ही मुस्कराती रहो, बहुत अच्छी लगती हो। तो किसी ने कहा- नेहा तुम्हारी स्माइल किलर है। लव यू। नेहा कि अदाओं के फैन्स दीवाने हैं ऐसे में कुछ फैन्स कहते नजर आए कि तुम बहुत अच्छे से एक्सप्रेस करना जानती हो।