सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कुछ दिन पहले बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहने वालीं नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ को उनके दोस्त कह रहे हैं कि कितनी मोटी हो गई। वीडियो को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को तीन दिनों के भीतर ही 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

नेहा कक्कड़ के इस वीडियो में उनके अलावा तीन अन्य लोग भी दिखाई पड़ रहे हैं। सभी ने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं। वहीं वीडियो में बैकग्राउंड से ढोल की आवाज भी सुनाई पड़ रही है। वीडियो में देख सकते हैं कि ढोल और गाने के बोल में नेहा कक्कड़ अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। नेहा का मस्ती वाला वीडियो उनके फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है। फैन्स कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों ने नेहा के इस वीडियो को फनी बताया है।

बीते दिनों नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की ब्रेकअप की खबरें वायरल हुई थीं। इतना ही नहीं नेहा कक्कड़ एक लाइव शो में फूट-फूट कर रोने लगी थीं। नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लिखा था कि वह इस वक्त डिप्रेशन में हैं। नेहा ने लिखा था- ”हां मैं डिप्रेशन में हूं। सभी निगेटिव लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे जिंदगी का सबसे बुरा दिन दिया। बात सिर्फ एक या दो लोगों की नहीं है, बल्कि पुरी दुनिया ही मेरी निजी जिंदगी में काफी दिलचस्पी दिखा रही है।”

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिमांश और नेहा कक्कड़ एक-दूसरे को 4 साल से डेट कर रहे थे। दोनों ने हमसफर वीडियो एल्बम में भी साथ काम किया था। इंडियन आइडल शो में हिमांश ने नेहा कक्कड़ के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक भी किया था। ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हिमांश की तस्वीरों को हटा लिया है।

प्रियंका चोपड़ा ने डॉगी के लिए डिजाइन करवाई स्पेशल विंटर जैकेट, कीमत सुनकर रह जाएगें हैरान