Neha Kakkar: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब खबरों में छाई रही थीं। लेकिन इन दिनों नेहा अपने टिकटॉक (Tik-Tok) वीडियोज को लेकर फैन्स के बीच चर्चाओं में हैं। नेहा जितना सुरीला गाती हैं उतने ही लुभावने उनके एक्सप्रेशन्स होते हैं। ऐसे में नेहा इन दिनों अपनी एक्टिंग के जलवे इस ऐप के जरिए फैन्स को दिखा रही हैं। नेहा का एक टिक-टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें नेहा कक्कड़ रोती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में नेहा कक्कड़ रोते रोते बोलती हैं- ‘चला गया’।
दरअसल, इस वीडियो के बैकग्राउंड साउंड में जॉनी लीवर का ऑडियो सुनाई देता है, जिसकी लिप्सिंग करते हुए नेहा कहती हैं- ‘ बैंगन भर्ता बहुत पसंद था इनको। मां बैंगन लेने गई है, बैंगन भर्ता खाए बगैर चला गया….। अरे ऊपर क्या भजिया खाएगा?’ नेहा के इस वीडियो के देख कर फैन्स कमेंट करते नजर आ रहे हैं कि नेहा अब अपनी लाइफ के सही ट्रैक पर हैं हंसी खुशी वह जिंदगी बिता रही हैं।
नेहा के फैन्स उन्हें बड़ी संख्या में टिक-टॉक ऐप पर फॉलो करते हैं। ऐसे में इस वीडियो को देख फैन्स नेहा पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। बताते चलें, नेहा और एक्टर हिमांश कोहली का कुछ वक्त पहले ब्रेकअप हो गया था। इसी के बाद से नेहा काफी मायूस नजर आई थीं। इतना ही नहीं नेहा ने तो सोशल मीडिया पर खुद के लिए ये भी लिखा था कि वह डिप्रेशन से गुजर रही हैं। नेहा ने इस बीच कई सारे ऐसे पोस्ट किए थे जिनमें उनका दर्द छलका था।
इसके बाद से नेहा ने खुद को संभाला और फिर एक बार फिर से फैन्स के बीच उन्होंने नई ऐनर्जी के साथ वापसी की। नेहा ने टिक-टॉप ऐप के जरिए भी अपने फैन्स तक पहुंच बनाई। नेहा के टिक-टॉक पर 7.1 मिलियन फैन्स हैं। 41.9 मिलियन नेहा को हार्ट मिले हैं और इस ऐप पर नेहा सिर्फ 11 लोगों को ही फॉलो करती हैं।