Neha Kakkar: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी एक ड्रेस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। नेहा कक्कड़ का ड्रेसिंग सेंस देख लोग भड़क उठे और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल कुछ दिन पहले नेहा कक्कड़ पुनीत मल्होत्रा की वेलेंटाइन पार्टी में पहुंची थी। इस दौरान नेहा को ब्लैक कलर की ड्रेस पहनना भारी पड़ गया। लोग नेहा कक्कड़ को ड्रेस के कारण बहुत बुरा-भला कह रहे हैं। वहीं कुछ लोग नेहा कक्कड़ के बचाव में भी उतर आए हैं।

नेहा कक्कड़ की ब्लैक ड्रेस की तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। नेहा कक्कड़ की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर #Nehakakkar सर्च करने पर छाई हुई हैं। तस्वीरों को देखने के बाद लोग उन्हें ‘ब्रा दिखाना फैशन है क्या’ जैसी कई बातें बोलकर ट्रोल कर रहे हैं। पार्टी में नेहा कक्कड़ की ड्रेस देखकर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि पार्टी के दौरान ‘इनरवियर’ जैसे कपड़े पहनकर नहीं आना चाहिए। वहीं कई लोगों ने लिखा कि नेहा को इतने बेकार ऑउटफिट में पहले कभी नहीं देखा। कुछ यूजर्स ने लिखा कि नेहा कक्कड़ ने अपने एक्स को जलाने के लिए इस तरह की ड्रेस पहनी है।

https://www.instagram.com/p/Bt38LaHDJ73/

नेहा के बचाव में उतरे लोगों का कहना है कि सिंगर भी एक आम लड़की की तरह हैं और उन्हें अपनी मर्जी के कपड़े पहनना का हक है। एक यूजर ने लिखा कि आप लोगों के पास कोई काम नहीं है क्या, कोई नौकरी क्यों नहीं खोज लेते। यह उसकी लाइफ है, तुम लोगों से ज्यादा उसे पता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘मुझे लगता है कि उसकी ड्रेस ठीक है और नेहा आप इस ड्रेस में शानदार दिख रही हैं। आपके खिलाफ बोलने वाले लोगों को जवाब देना चाहिए।’

लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स।
लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स।
बचाव में उतरे लोग।

बता दें कि नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का कुछ वक्त पहले ही ब्रेकअप हुआ है। जिसके बाद नेहा कक्कड़ कई लाइव कॉन्सर्ट में भावुक होते भी दिखाई पड़ीं। यहां तक कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर नेहा डिप्रेशन तक में जाने लगी थीं। नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था- ”हां मैं डिप्रेशन में हूं। दुनिया के निगेटिव लोगों का शुक्रिया। आप मुझे जिंदगी के सबसे खराब दिन देने में सफल रहे हैं। शुक्रिया, आप सफल हुए।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)