नई दिल्ली। एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया मॉडल हंट शो ‘किंगफिशर सुपरमॉडल्स 2’ की एंकर बन गई हैं। जिसमें वह 10 सुपरमॉडल की मेंटोर भी होंगी। ‘किंगफिशर सुपरमॉडल्स 2’ 8 नवंबर से टीवी पर ऑन एयर हो रहा है।

 

यह शो 13 एपिसोड्स में दिखाया जाएगा। इसमें सुपरमॉडल का खिताब अपने नाम कराने के लिए जी-जान लगाने वालीं दिलकश मॉडलों के ग्‍लैमर्स फोटोशूट देखने को मिलेंगे।

 

नेहा ने एक इंटरव्‍यू में इस शो के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इस शो की एंकरिग करने का एक्‍सपीरियंस बहुत शानदार रहा। इसके अलावा सभी टैलेंटेड मॉडल्‍स को परफॉर्म करते देखना मजेदार था।’

 

‘किंगफिशर सुपरमॉडल्स’ शो के पहले सीजन की मेजबानी मॉडल-एक्‍ट्रेस लिसा हेडन ने की थी और इस शो का नाम ‘हंट फॉर द किंगफिशर कैलेंडर गर्ल’ था।