Neha Dhupia: बोल्ड और ब्यूटीफुल नेहा धूपिया अपने बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं। नेहा धूपिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक लड़की पर भड़कती दिखती हैं। दरअसल, ये वीडियो रिएलिटी शो ‘रोडीज’ का है। शो रोडीज में एक कंटेस्टेंट ऑडिशन के लिए आईं। कंटेस्टेंट ने बताया कि वह मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के साथ कम कर चुकी हैं। प्रभुदेवा की टीम में वह कोरियोग्राफी का काम करती थीं।

शो में अपने इंट्रोडक्शन के दौरान कंटेस्टेंट बताती हैं-‘मैं अभी प्रोफेशनल कोरियोग्राफर असिस्टेंट के तौर पर इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। 4-5 सालों से प्रभुदेवा सर के साथ काम कर रही हूं। रोडीज रेवल्यूशन सेग्मेंट में कंटेस्टेंट से पूछा जाता है कि हमारे देश में प्रॉब्लम्स क्या-क्या है इस वक्त, परेशानियां हैं कि नही हैं?

तभी कंटेस्टेंट जवाब देती हैं-‘ हां प्रॉब्लम है सर बहुत। आगे सवाल पूछा जाता है- सबसे ज्यादा प्रॉब्लम आपको किस से है? तो कंटेस्टेंट बताती हैं-रिएलिटी शो सर, रिएलिटी शो से चालू करना चाहूंगी। मैं एक रिएलिटी शो में एक कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम कर चुकी हूं तो मुझे हकीकत पता है। मुझे इंटरनल चीजें पता है कि कैसे होता है सबकुछ, ऑडिशन प्रॉसेस कैसे चलता है। जब मैं इस ऑडिशनप प्रॉसेस से जा रही थी तो मैंने देखा कि बहुत सारे डिजर्विंग लोगों को कंसिडर न कर कर हम उन्हें चुन रहे थे जो इतने डिजर्विंग नहीं थे। लेकिन उनकी बैक स्टोरी स्ट्रॉन्ग थी। तो मुझे ये अच्छा नहीं लगा। इस पर मैंने बोलना भी शुरू कर दिया। पर मेरी बात को तवज्जो नहीं दिया गया। मुझे ये बदलना है।’

इसके बाद कंटेस्टेंट से पूछा गया -कैसे बदलोगी? कंटेस्टेंट ने जवाब दिया -‘जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उनके लिए अलग शो बनाना चाहिए, अलग फॉर्मेट के साथ।’ तभी सवाल सामने से आया- कौन बनाएगा, तो लड़की ने कहा- मैं वहां तक पहुंची तो मैं बनाऊंगी सर। अभी मैं इतनपी केपेबल नहीं हुई हूं। फिर पूछा गया कि आपने यूट्यूब पर क्यों नहीं किया ? तो लड़की ने जवाब दिया कि वह अभी यूट्यूब पर एक्टिव नहीं है। तभी उन्हें कहा गयाकि तुम लिपर सर्विस कर रही हो।

https://www.youtube.com/watch?v=6DlmdsmK6Lo

तभी नेहा बोलती हैं- ‘मुझे लगता हैतुम यहां रेवल्यूशन की बात नहीं कर रही हो, तुम यहां विक्टम कार्ड प्ले कर रही हो। यह बिलकुल भी ठीक नहीं है। हम भी एक रिएलिटी शो का हिस्सा हैं, इस बात को नहीं माना जाएगा कि आप ऐसे कहें कि यहां पे ऐसे लोग आते हैं जो डिजर्विंग नहीं हैं, इस जजमेंट को पास करना सही नहीं है।’ तभी कंटेस्टेंट बोलती है- ‘मैंम मैंने ये कहा ही नहीं कि वह डिजर्विंग नहीं है, इस रिएलिटी शो के बारे में मैं ऐसा कह ही नहीं सकती।’