बॉलीवुड में दो एक्ट्रेसिस के बीच में गुजरे जमाने से कोल्डस वॉर रहती आई है। लेकिन अब जमाना बदल गया है जनाब। आज कुछ एक्ट्रेसिस को छोड़ कर इंडस्ट्री की हिरोइंस गर्लफ्रेंड बनने में विश्वास रखती हैं। वहीं वह एक दूसरे की तारीफ करने में भी पीछे नहीं हटतीं। जी हां, एक जमाने में बोल्ड सीन देने वाली नेहा धूपिया ने एक्ट्रेस सनी लियोनी की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह सनी के ‘नो अपोलोजी’ एटीट्यूड से काफी प्रभावित हैं।
नेहा दूपिया अपने टॉक शो में रणवीर सिंह, वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा जैसे कई स्टार्स को बुला चुकी हैं। अब इसके बाद नेहा सनी लियोनी के साथ चैट करना चाहती हैं। दरअसल नेहा इन दिनों सनी से बहुत ज्यादा प्रभावित हो गई हैं। उन्हें सनी का बिहेवियर बहुत अच्छा लगने लगा है। इसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है। नेहा लिखती हैं, ‘आपकी जिंदगी एक रोलरकोस्टर की तरह रही है सनी लियोनी, आपका ये नो ‘अपोलोजी’ एटीट्यूड से मुझे प्यार है।’
हाल ही में को लकमी फैशन वीक 2017 में रैंप वॉक करते हुए देखा गया था। इस दौरान सनी रैंप पर वॉक पर बहुत खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान वह अपने एक फैन से भी मिलीं। इसके बाद उस फैन ने उन्हें एक लेटर भी लिखा। जिसे पढ़ कर सनी ने उन्हें मिल ने के लिए आमंत्रित भी किया।
What a rollercoaster of a life you’ve had @SunnyLeone! Still reeling from your documentary. Love your #NoApologies attitude.
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) August 21, 2017
बता दें, संजय दत्त की ‘भूमि’ से सनी लियोनी के डांस नंबर में सनी लियोनी का झलक देखने को मिलेदी। दर्शकों को संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि के शानदार ट्रेलर को रिलीज करने के बाद 18 अगस्त को निर्माताओं ने इसका पहला गाना ट्रिप्पी ट्रिप्पी रिलीज कर दिया है। इस गाने को सचिन जिगर ने कंपोज किया है। गाने को सुनकर आपको मनाली ट्रेंस की याद आएगी। गाना निश्चित तौर पर क्लब और पब में चलने वाले गानों की लिस्ट में शुमार हो जाएगा। गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में आपको सनी के सेक्सी डांस मूव्स देखने को नहीं मिलेंगे। गाने में सनी लियोनी एक बार में डांस करते हुए दिख रही हैं। जिसमें शरद केलकर अपने दोस्तों के साथ शराब पीते हुए दिख रहे हैं।