बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने बिंदास अंदाज के कारण जानी जाती हैं। नेहा इन दिनों चैट शो ‘बीएफएफ बिद वोग्स’ में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं। इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर नेहा ने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए ट्रोल्स को आड़े हाथों लिया। नेहा ने कहा कि औरतें मांस का टुकड़ा नहीं हैं। फोटो शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन लिखा, ”इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। किसी भी महिला की फोटो पर भद्दे-भद्दे कमेंट कर बताना कि वह किस तरह की महिला है (जूसी, स्पाइसी, टिक्का, गरमा-गरम) इस पर लगाम लगनी चाहिए। नेहा ने लिखा, फूडपांडा लोगों को बताना चाहता है कि महिलाओं और फूड में अंतर होता है। तो फोटो शेयर करते हुए लिखें, #नॉट ए पीस ऑफ मीट #रिस्पेक्ट वुमन्स #वुमन्स डे।”

यह पहला मौका नहीं है जब नेहा ने ट्रोल्स की क्लास लगाई है। इसके पहले भी नेहा ने एक बिकिनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”हां, मैंने बीच में बिकिनी पहनी हुई है, जैसा की नॉर्मल लोग बीच में करते हैं और हां मैंने बीच में सेल्फी भी ली है और पोस्ट भी कर रही हूं। एक बार अपमान न करने की कोशिश करिए। अपनी भड़ास निकालने के लिए किसी महिला फॉलो न करें। मेरे पास आप लोगों के द्वारा लिखे गए कमेंट्स को डिलीट करने या अनफॉलो करने का भी विकल्प होता है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहती। मैं यह कहना चाहती हूं कि यदि आप कुछ अच्छा नहीं लिख सकते तो पोस्ट स्कॉल कर सकते हैं। यह आपकी एनर्जी और समय की सही बचत करेगा। शुक्रिया।”

Ranveer Singh, actor Ranveer Singh, bollywood actor Ranveer Singh, Ranveer Singh photos, Ranveer Singh instagram, Ranveer Singh crazy look, Ranveer Singh in green lungi, Ranveer Singh lungi, Ranveer Singhlime lungi, Ranveer Singh lungi avtaar, Ranveer Singh on womens day, Ranveer Singh look, Ranveer Singh bold look, Ranveer Singh gully boy, Ranveer Singh film, Ranveer Singh latest picture, Ranveer Singh, padmaavat actor, entertainment, jansatta

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा नेहा ‘दे दना दन’, ‘जूली’, ‘चुप चुप के’, ‘शीशा’, ‘रात गई बात गई’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। नेहा आखिरी बार साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में नजर आई थीं। फिल्म में नेहा के साथ विद्या बालन ने भी काम किया था।