Neha Dhupia Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) 27 अगस्त को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। नेहा धूपिया एमटीवी रोडीज (Mtv Roadies) में बतौर जज नजर आ रही हैं। इंडस्ट्री में बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली नेहा ने बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी संग बहुत सीक्रेट तरीके से शादी की थी। नेहा-अंगद की अचानक शादी की खबर के बाद नेहा की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जाने लगे थे। शादी के कुछ समय बाद ही नेहा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपने प्रेग्नेंट होने की खबर देकर फैंस को सरप्राइज दिया था।

नेहा धूपिया की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। अंगद बेदी से साल 10 मई 2018 में शादी करने से पहले ही वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। नेहा ने शादी के छह महीने बाद ही बेटी को जन्म दिया था। अंगद बेदी ने शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में उनके नेहा के शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की खबर का खुलासा किया था। अंगद बेदी ने शो के दौरान कहा था, ‘नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं। जब हमनें यह बात अपने घरवालों को बताई थी तो काफी डांट पड़ी थी।’

इस तरह हुई थी अंगद बेदी और नेहा धूपिया की मुलाकात: अंगद बेदी और नेहा की मुलाकात पहली बार जिम में हुई थी। अंगद क्रिकेटर बिसन सिंह बेदी के बेटे हैं। जिस वक्त नेहा से उनकी मुलाकात हुई उस समय वह अंडर 19 क्रिकेट खेल रहे थे वहीं नेहा मिस इंडिया पेजेंट की तैयारियों में जुटी थीं। इस बात का जिक्र करते हुए नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘अंगद ने मुझे बताया था कि उन्होंने पहली बार मुझे जिम में देखा था। उस वक्त में 20 साल की थी। तब उन्होंने अपने दोस्त से कहा था कि इस लड़की को एक दिन में जरूर मिलूंगा।’

बता दें कि 1994 में मलयालम फिल्‍म मिन्‍नरम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं नेहा धूपिया ने फिल्म जूली में अपने बोल्ड किरदार से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस किरदार के लिए नेहा को जमकर आलोचानएं झेलनी पड़ी थीं। 2002 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता। नेहा ने अजय देवगन स्टारार फिल्म कयामत से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म के गाने काफी ज्याादा पॉपुलर हैं। नेहा फिल्म शीशा, हे बेबी, दे ताली, सिंह इज किंग, लस्ट स्टोरी और तुम्हारी सुलू जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।