Neha Bhasin: बॉलीवुड की सुपर हॉट सिंगर नेहा भसीन अपने इंस्टाग्राम से आए दिन एक से एक बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सलमान खान की हिट फिल्मों में जग घुमेया और स्वैग से स्वागत जैसे सुपरहिट गाने गाने वालीं सिंगर नेहा भसीन के फैंस उनकी इस बोल्ड इमेज के कायल हैं। नेहा लवर्स उनकी ये तस्वीरें देखना बहुत पसंद करते हैं। इस बार भी नेहा ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कीं।

लेकिन कुछ लोगों को उनकी ये तस्वीरें बिलकुल पसंद नहीं आईं। ऐसे में सिंगर को ट्रोल करने की कोशिश की जाने लगी। लेकिन बोल्ड नेहा सिर्फ दिखने में ही बोल्ड नहीं हैं वह तेजी तरार जवाब भी देना जानती हैं। नेहा ने भी ट्रोल को ऐसी खरी खोटी सुनाई कि ट्रोल की बोलती ही बंद हो गई। नेहा ने ये ड्रेस अपने एक शो कॉन्सर्ट के लिए पहनी थी। ग्रे कलर की इस शिमरी ड्रेस में नेहा काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं।

नेहा ने तीन तस्वीरें शेयर कीं जिनमें उनके फैंस उनकी बोल्डनेस की तारीफ करते दिखे। एक फैन लिखा- नेहा आप जैसे अपने आप को प्रेजेंट करती हो वह कमाल है।तो किसी ने कहा कि नेहा आप अपने आप को ऐसे कैसे कैरी कर लेती हो?

इस बीच एक यूजर ने लिखा – नेहा आपकी बोल्डनेस तो ठीक है लेकिन आपकी ड्रेस को क्या हो गया? नेहा ने पहले इस कमेंट को देखते ही ईजी वे में जवाब देते हुए लिखा- यह कमेंट काफी सेक्सिस्ट है। इस बीच ट्रोल को नेहा के फैंस ने घेर लिया। जब ट्रोल फिर भी नहीं माना तो नेहा ने इसके बाद उसे करारा जवाब दिया।

नेहा ने लिखा- मर्दों वाला कार्ड भी खेलना बंद करो तुम, इन सब चीजों से हमभी बोर हो चुके हैं। दरअसल नेहा को कहा जाने लगा था कि’वह वुमेनकार्ड खेलती हैं। उनके कैप्शन्स कुछ इस तरह के ही होते हैं।’

बता दें बोल्ड और ब्यूटीफुल  नेहा भसीन अब तक कई बॉलीवुड गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं। नेहा ने कैटरीना कैफ के लिए धुनकी, फिल्म गुंडे, सुलतान, टाइगर जिंदा है के गानों के लिए भी अपनी आवाज दी।