हाल ही में एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी और अपने पति ऋषि कपूर की एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में नीतू बताने की कोशिश करती दिख रही हैं कि शादी के 38 सालों के बाद क्या होता है। हालत बयां करते हुए नीतू ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो में नीतू कपूर और ऋषि कपूर एक रेस्टोरेंट में बैठे दिखाई दे रहे हैं। जहां ऋषि और नीतू टेबल पर एक दूसरे के अपोजिट बैठे हुए हैं। फोटो में जहां एक तरफ ऋषि अपने फोन में बिजी दिखाई दे रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ नीतू कपूर अपनी और बैकग्राउंड में पति ऋषि को कवर करते हुए सेल्फी लेती दिख रही हैं। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने इसे कैप्शन दिया। कैप्शन में नीतू ने लिखा- ‘लंच डेट- शादी के 38 साल बाद ये होता है। हसबेंड फोन पर और मैं सेल्फी लेते हुए।’ ऐसे में फैन्स ने नीतू की इस तस्वीर पर कमेंट करना शुरू कर दिया। नीतू के फैन्स ने लिखा- ‘इस तस्वीर को देख कर ऋषि का गाना याद आ रहा है- तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, नजारे हम क्या देखें…।’
तो वहीं एक यूजर लिखती हैं-‘मैडम सभी हसबेंड एक जैसे ही होते हैं, सबकी एक जैसी ही कहानी है।’ एक यूजर ने लिखा- टमैम रेस्टोरेंट्स में ये कई जगह देखने को मिलता है न सिर्फ 38 क्रॉस बल्कि 4 साल पुरानी शादी वाले लोग भी आपस में ऐसे देखे जाते हैं।’
इससे पहले नीतू कपूर ने अपने पूरे परिवार सहित एक तस्वीर फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तस्वीर में आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं। इसके अलावा परिवार में साथ बैठे लोगों में रिद्धिमा, रिद्धिमा की बेटी, रणबीर, आलिया, ऋषि कपूर सभी दिखाई दे रहे हैं।


