रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को न्यूयार्क में मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट (मेट) ने परोपकारी कार्यो के लिए सम्मानित किया, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें बधाई दी। नीता को शिक्षा, खेल, ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन, स्वास्थ्य, शहरी नवीनीकरण, आपदा प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण और कला को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कार्यो के लिए न्यूयॉर्क में इस सम्मान से नवाजा गया। माना जा रहा है कि वह इस सम्मान को पाने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला हैं।
इस सम्मान से अभिभूत नीता ने अपने बयान में कहा, “यह वास्तव में खुशी की बात है कि हमारे प्रयास, खासकर शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और ग्रामीण रूपांतरण लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रहे हैं।” मेट को प्रतिष्ठित संग्रहालयों में गिना जाता है। यहां दुनियाभर की 5,000 साल से भी पुरानी कलाकृतियां मौजूद हैं।
Big Congratulations to #NitaAmbani on the @metmuseum honor!Always paving the way for a better world.Youre getting a Monster hug tonight!
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 24, 2017
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मेट म्यूजियम सम्मान के लिए नीता अंबानी को बहुत-बहुत बधाई। आपने हमेशा एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए काम किया है।”
प्रियंका बॉलीवुड में सफलता के परचम लहराने के बाद अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। फिल्म में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन भी हैं। यह फिल्म 1990 के दशक के लोकप्रिय टीवी शो ‘बेवॉच’ की कहानी पर आधारित है।